ChatGPT से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, NPCI ने कर ली तैयारी

Spread the love

ChatGPT से भी जल्द आप UPI पेमेंट कर सकेंगे। NPCI ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। यूजर्स को अब AI ऐप में ही UPI इंटिग्रेटेड फीचर मिलने वाला है।

UPI पेमेंट करने के लिए अब आपको Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप की जरूरत नहीं होगी। अब आप ChatGPT से भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक और NPCI ने इसकी तैयारी कर ली है। जल्द ही, दुकानदार और मर्चेंट्स ChatGPT के जरिए भी यूपीआई पेमेंट स्वीकार कर सकेंगे। इसके लिए NPCI ने Razorpay और OpenAI के साथ साझेदारी की है।

ChatGPT से UPI पेमेंट

ChatGPT का यह कदम उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें Google और Perplexity ने अपना AI पावर्ड पेमेंट सिस्टम लाने की बात कही थी। Razorpay ने कंफर्म किया है कि इस फीचर को फिलहाल प्राइवेटली टेस्ट किया जा रहा है। AI एजेंट के जरिए UPI पेमेंट किए जाना वाला फीचर फिलहाल बीटा फेज में है। यह फीचर ChatGPT से बिना बाहर हुए पेमेंट करने की सुविधा देगा, जो ट्रांजैक्शन को आसान बनाएगा।

रायटर्स की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल इस फीचर का पायलट प्रोजेक्ट चलाजा जा रहा है। इसमें यह चेक किया जाएगा कि ChatGPT जैसे एआई टूल्स के जरिए UPI पेमेंट करना कितना सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली होगा। यह फीचर यूपीआई द्वारा हाल ही में जारी किए गए रिजर्व पे फीचर पर बेस्ड होगा, जिसमें यूजर्स अपने फंड का कुछ हिस्सा डेडिकेटेड मर्चेंट्स के लिए रिजर्व रखते हैं।

Raorpay के इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए Airtel Payments Bank और Axis Bank बैंकिंग पार्टनर्स होंगे। वहीं, टाटा ग्रुप का बिग बास्केट और टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया पहले प्लेटफॉर्म होंगे जो ChatGPT के जरिए UPI पेमेंट की अनुमति प्रदान करेंगे। Raorpay के को-फाउंडर हर्शिल माथुर ने कहा कि नए एजेंटिक AI पेमेंट सिस्टम का ट्रायल अभी हाल ही में पूरा हुआ है। आने वाले कुछ सप्ताह में इसे AI टूल्स जैसे कि ChatGPT में इंटिग्रेट किया जाएगा।

बायोमैट्रिक पेमेंट फीचर

NPCI ने UPI यूजर्स के लिए बायोमैट्रिक फीचर का ऐलान किया है। इसके अलावा यूजर्स अपने स्मार्ट ग्लास से भी अब यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। ये दोनों फीचर यूजर्स के लिए यूपीआई को और भी आसान बनाने के लिए किया गया है। NPCI के इस फीचर को जल्द ही Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स में यूज किया जा सकेगा। यूजर्स पेमेंट करने के लिए PIN की जगह अपना चेहरा या फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *