महिला ने पति के रिश्तेदारों को खिला दिया जहरीला मशरूम, 3 की हो गई मौत, अब मिली ये कठोर सजा

ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने सोमवार को एक महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। महिला को अपने अलग रहे पति के रिश्तेदारों को जहरीले मशरूम खिलाकर जान से मारने की कोशिश का दोषी पाया गया है। महिला ने 4 रिश्तेदारों को जहरीला मशरूम खिलाया था जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई थी। महिला ने घर पर भोज रखा था और उसने रिश्तेदारों के साथ इस घटना को अंजाम दिया।
33 साल तक पैरोल की कोई संभावना नहीं
ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने एरिन पैटरसन को आजीवन कारावास की जो सजा सुनायी है उसमें कम से कम 33 साल तक पैरोल की कोई संभावना नहीं होगी। विक्टोरिया राज्य के सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाते हुए कोर्ट के जज क्रिस्टोफर बील ने कहा कि पैटरसन ने विश्वासघात किया था।