Apple के भगवे कलर वाले iPhone 17 Pro की क्यों हो रही चर्चा? ये 5 फीचर्स बना देंगे ‘दीवाना’

Spread the love

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के फीचर्स में इस साल कंपनी ने बड़ा अपग्रेड किया है। फोन के डिजाइन से लेकर कैमरा और बैटरी को इंप्रूव किया गया है।

Apple Event में कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air हाल ही में लॉन्च किए हैं। एप्पल ने अपने प्रो सीरीज के डिजाइन में 5 साल बाद अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को कंपनी ने नए ‘भगवा’ कलर में उतारा है, जिसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा हो रही है। iPhone 17 Pro को भारत में 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं, iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है। इन दोनों फोन को कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। आइए, जानते हैं iPhone 17 Pro में क्या बड़े अपग्रेड्स किए गए हैं।

डिजाइन

इस बार एप्पल ने अपने प्रो मॉडल के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया है। इसके अलावा प्रो मॉडल को Cosmic Orange कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों ही प्रो मॉडल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें कंपनी ने एल्युमीनियम अलॉय बॉडी का इसतेमाल किया है, जो बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस से लैस है।

प्रोसेसर

iPhone 17 Pro सीरीज के ये दोनों फोन A19 Pro Bionic चिप के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये दोनों फोन पिछले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के मुकाबले 40% तक बेहतर परफॉर्म करेंगे। साथ ही, इसमें वेपर चेंबर दिया गया है, जो फोन को गर्म नहीं होने देता है।

डिस्प्ले

iPhone 17 Pro में 6.3 और Pro Max में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। एप्पल का दावा है कि इन दोनों फोन के डिस्प्ले में सिरैमिक शील्ड 2 का प्रोटेक्शन मिलता है, जो फोन के डिस्प्ले को टूटने से बचाता है। इसमें 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

iPhone 17 Pro सीरीज के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का फ्यूजन और 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन के कैमरा में 40x डिजिटल जूम का सपोर्ट दिया है। सेल्फी और वीडियो के लिए 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिलेगा। एप्पल ने अपने सभी आईफोन के सेल्फी कैमरा को अपग्रेड किया है।

बैटरी

iPhone 17 Pro Max में एप्पल ने अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 प्रो सीरीज में कंपनी ने 5100mAh की दमदार दी है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी पुराने मॉडल के मुकाबले 3 घंटे ज्यादा का बैकअप देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *