GST on Mobile Phones: जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होगी। आम लोगों को सरकार ने राहत देते हुए जीएसटी स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। एसी, टीवी, डिशवॉशिंग मशीन आदि पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया गया है। क्या मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे? आइए जानते हैं…

GST on Mobile Phones: जीएसटी काउंसिल की 3 सितंबर को हुई बैठक में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और होम अप्लायंसेज पर लगने वाले जीएसटी में बंपर छूट दी गई है। सरकार ने टीवी, एसी, डिशवॉशिंग मशीन, प्रोजेक्टर आदि पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर जीएसटी कम होने से कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या स्मार्टफोन और मोबाइल फोन भी सस्ते हो जाएंगे?
क्या मोबाइल फोन होंगे सस्ते?
बता दें, फिलहाल सरकार ने केवल AC, TV, Monitors, Projectors आदि पर जीएसटी को कम कर दिया है। वहीं, मोबाइल फोन पर पहले की तरह ही 18% का जीएसटी लगेगा, जिसका मतलब है कि फोन खरीदने वाले यूजर्स को जीएसटी रिफॉर्म का फायदा नहीं मिलेगा। उन्हें पहले की तरह ही नया फोन खरीदने पर 18% का जीएसटी देना होगा।
सरकार ने जीएसटी के स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। पहले जीएसटी के चार स्लैब निर्धारित किए गए थे, जिसे अब घटाकर दो कर दिया गया है। लग्जरी आइटम के लिए एक नया 40% का स्लैब निर्धारित किया गया है, जिसमें तंबाकू से बने प्रोडक्ट्स, महंगी गाड़ियों को रखा गया है। वहीं, 12% और 28% वाले जीएसटी स्लैब को हटा लिया गया है। इन दोनों स्लैब वाले प्रोडक्ट्स को 5% और 18% वाले स्लैब में शिफ्ट कर दिया गया है।
मोबाइल फोन पहले से ही 18% के जीएसटी स्लैब में आते हैं। ऐसे में इसपर लगने वाले जीएसटी को कम नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पहले मोबाइल फोन को 12% वाले स्लैब में ले जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन सरकार ने इस स्लैब को ही खत्म कर दिया है। ऐसे में मोबाइल फोन खरीदने वाले यूजर्स को नए जीएसटी रिफॉर्म से फायदा नहीं मिलेगा। वहीं, मोबाइल फोन की रिपेयरिंग पर लगने वाले जीएसटी को भी 18% ही रखा गया है।