Vu ने नई Glo QLED स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में लॉन्च की है। देसी ब्रांड की यह स्मार्ट टीवी सीरीज एआई प्रोसेसर, एडवांस साउंड क्वालिटी और 75 इंच की स्क्रीन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है।

Vu ने नई Glo QLED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। देसी ब्रांड की यह स्मार्ट टीवी सीरीज QLED डिस्प्ले पैनल के साथ आती है। इसमें 43 इंच से लेकर 75 इंच की स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी को उतारा गया है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। अपकमिंग फेस्टिवल सेल में इस स्मार्ट टीवी सीरीज पर बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
कितनी है कीमत?
Vu के 43 इंच वाले Glo QLED स्मार्ट टीवी की कीमत 24,990 रुपये है। वहीं, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत क्रमशः 30,990 रुपये, 35,990 रुपये, 50,990 रुपये और 64,990 रुपये है। कंपनी अपने सभी स्मार्ट टीवी मॉडल की खरीद पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
Vu Gloe QLED TV | कीमत |
43 इंच | 24,990 रुपये |
50 इंच | 30,990 रुपये |
55 इंच | 35,990 रुपये |
65 इंच | 50,990 रुपये |
75 इंच | 64,990 रुपये |
Vu Glo QLED TV के फीचर्स
देसी ब्रांड के इस Glo QLED स्मार्ट टीवी सीरीज के सभी मॉडल A+ ग्रेड के डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसके डिस्प्ले में डॉल्वी विजन, HDR10, HLG, 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सभी मॉडल 24W डॉल्वी एटमस साउंड को सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने स्मार्ट टीवी में बेहतर साउंड के लिए एक्स्ट्रा स्पीकर्स दिए हैं।
Vu की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज 2GB रैम और 16GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी ने इसमें AI बेस्ड प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर सीमलेस स्ट्रीमिंग और स्मार्ट अपस्केलिंग जैसे फीचर्स से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी सीरीज में दुनिया का पहला WiFi हॉटकी दिया गया है। इसके अलावा क्रिकेट मोड, सिनेमा मोड और गूगल वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Glu QLED स्मार्ट टीवी सीरीज में Google TV OS दिया गया है। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से फ्री में OTT ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यह Netflix, Amazon Prime Video, Youtube, Spotify जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है।