अर्जुन बिजलानी इस समय अशनीर ग्रोवर के ओटीटी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के घर के अंदर हैं, जिसके चलते वह अपनी पत्नी नेहा के साथ इस साल करवा चौथ सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए किया है।

अर्जुन बिजलानी इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो की वजह से घर से दूर हैं। इसका मतलब है कि उनकी पत्नी नेहा स्वामी को उनके पति के बिना ही इस साल करवा चौथ का त्योहार मनाना होगा। हालांकि, यह दूसरी बार है जब मशहूर टीवी एक्टर इस खास मौके पर मौजूद नहीं होंगे, लेकिन यह पहली बार होगा जब उनका चेहरा देखने के लिए वह वीडियो कॉल भी नहीं कर पाएंगे। नेहा ने बताया कि पहली बार जब अर्जुन करवा चौथ के त्योहार पर घर से बाहर थे, तब वह अपने शो ‘रूहानियत’ की शूटिंग कर रहे थे।अर्जुन बिजलानी सोशल मीडिया पर इस शो की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
अर्जुन बिजलानी पत्नी संग नहीं मना पाएंगे करवा चौथ
हिंदुस्तान टाइम्स को अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी ने कहा, ‘हमने वीडियो कॉल की, एक-दूसरे को देखा और उन पलों को अच्छे से शेयर किया। लेकिन इस बार सब कुछ बहुत अलग है। हम बात नहीं कर सकते। हम एक-दूसरे को देख नहीं सकते। कोई वीडियो कॉल नहीं… यहां तक कि कोई मैसेज भी नहीं भेज सकते। यह एक ऐसा सन्नाटा है जो भारी मुझे दुख दे रहा है, लेकिन मैं अब भी उनके लिए उसी प्यार और विश्वास के साथ व्रत रख रही हूं।’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर अपने दिल का हाल बताया है।
करवा चौथ पर पति को याद कर भावुक हुई एक्ट्रेस
नेहा स्वामी ने अर्जुन बिजलानी को याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिस यू’। वहीं पति संग तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘एकमात्र व्यक्ति जिसके प्यार में गिर गई है… आज, कल और हमेशा उनके साथ रहूंगी।’ सोशल मीडिया पर यह पोस्ट चर्चा में बना हुआ है।
अशनीर ग्रोवर का शो
अर्जुन बिजलानी इन दिनों राइज एंड फॉल शो में नजर आ रहे हैं, जिसमें पवन सिंह के बाहर जाते ही मनीषा रानी की एंट्री हुई। एक्टर अर्जुन अभी तक शो में बनाए हुए हैं। बता दें कि अर्जुन बिजलानी के अलावा शो में कीकू शारदा, धनाश्री वर्मा भी काफी चर्चा में हैं।