रायबरेली में सरेनी कोतवाली क्षेत्र के सरदारगंज गंगा घाट पर निर्माणाधीन गंगा पुल के पास गहराई में जाने के चलते एक युवक गंगा नदी में डूब गया घटना के बाद मौके पर स्था डीसीनीय गोताखोर और पुलिस तलाश में जुटे हुए है बताया जा रहा है कि अमन निषाद 22 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ नाव से मछली का शिकार करने गया था तभी निर्माणाधीन गंगा पुल के पास नाव से छलांग लगा कर मछली पकड़ने के लिए कूदा लेकिन गहराई और जलकुंभी अधिक होने के चलते डूब गया साथ मे गए दोनों साथियों ने चीख पुकार शुरू की तो स्थानीय लोग दौड़े और तलाश शुरू की गई पर अभी तक अमन का शव बरामद नही हुआ है फिलहाल पुलिस और स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे हुए है जो तस्वीरों में देख सकते हैं l