सबको हंसाने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम कीकू शारदा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइस एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। अब हाल ही में एक्टर ने अपनी लाइफ के अहम हिस्से से पर्दा उठाया है।

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के ताजा एपिसोड में दर्शकों को भावनात्मक उतार-चढ़ाव का अनुभव हुआ, जब दो कंटेस्टेंट्स को शो छोड़ना पड़ा। जहां एक तरफ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नूरिन शा को रूलर्स द्वारा एलिमिनेट कर दिया गया, वहीं दूसरी ओर मशहूर रेसलर संगीता फोगट ने पारिवारिक कारणों के चलते शो से खुद बाहर जाने का फैसला किया। संगीता फोगट के ससुर का निधन हो गया, जिसके बाद वे बेहद भावुक होकर शो से विदा हो गईं। उनकी अचानक विदाई ने सभी को झकझोर कर रख दिया। खासकर कॉमेडियन कीकू शारदा, जो हाल ही में वर्कर बने हैं, वो इस खबर से काफी परेशान नजर आए। उन्होंने उस व्यक्तिगत दुख को याद किया जब उन्होंने अपनी मां को खो दिया था।
कीकू शारदा की दिल छू लेने वाली कहानी
शो में एक इमोशनल चर्चा के दौरान कीकू ने बताया, ‘मैं दो साल पहले अमेरिका में था और मेरी मां का निधन हो गया। मुझे आज तक अफसोस है कि मैंने उनके आखिरी कॉल का जवाब नहीं दिया। मैंने सोचा, कल कॉल कर लूंगा… लेकिन अगली सुबह वह नहीं रहीं।’ रोते हुए उन्होंने यह भी साझा किया कि उनकी मां के निधन के 45 दिन बाद उनके पिता का भी देहांत हो गया। वो आगे कहते हैं, ‘वो इस दुख को सहन नहीं कर पाए। एक उम्र के बाद साथ चाहिए होता है।’ उन्होंने सभी से अपील की, ‘मैं हर किसी की जिंदगी के बारे में नहीं जानता, लेकिन कृपया अपने अपनों के करीब रहिए, उन्हें कॉल कीजिए, समय बिताइए… ये पल कभी लौटकर नहीं आते।’
कुब्रा सैत ने भी जताई संवेदना
इस मौके पर ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम कुब्रा सैत ने भी दुख जताते हुए कहा, ‘आप यहां हैं और वहां कुछ ऐसा हो जाए तो वो सबसे बुरा होता है।’ सभी कंटेस्टेंट्स ने संगीता के लिए भावनात्मक तौर पर एकजुटता दिखाई और उन्हें सपोर्ट किया। वीकेंड पर शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने सभी कंटेस्टेंट्स से परफॉर्मेंस और व्यवहार को लेकर चर्चा की। उन्होंने अरबाज पटेल की मारपीट की घटना पर सख्त नाराजगी जताई और साफ कहा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा दोबारा होने पर शो से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
अर्जुन बिजलानी बने नए रूलर
टास्क जीतने के बाद अर्जुन बिजलानी को रूलर बनने का मौका मिला और वे पेंटहाउस में शिफ्ट हो गए। अर्जुन की रणनीति और परफॉर्मेंस ने उन्हें इस हफ्ते का सबसे मजबूत खिलाड़ी बना दिया। इस एपिसोड में जहां एक तरफ शो के कॉम्पिटीशन का रोमांच देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर भावनात्मक लम्हों ने सभी का दिल छू लिया।