How To Remove Bathroom Smell: बाथरूम भले ही साफ हो लेकिन कई बार तेज बदबू आने लगती है। ऐसी दुर्गंध आती है कि एक पल खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपके बाथरूम से भी ऐसी बदबू आ रही है तो झटपट ये उपाय कर लें। एकदम खुशबू आने लगेगी।

बाथरूम को साफ रखना जितना जरूरी है उतना ही बाथरूम से आ रही बदबू को खत्म करना जरूरी है। कई बार बाथरूम में सिंक से तेज बदबू आती है। ऐसा लगता है कि जैसे पाइप में कुछ सड़ रहा हो। इसके लिए बाथरूम की डीप इंटरनल क्लीनिंग की जरूरत है। यानि आपको सिर्फ सिंक या पॉट ही नहीं चमकाना बाथरूम के सिंक में ऐसी चीजें डालनी हैं जिससे अंदर तक सफाई हो जाए और बदबू दूर हो जाए। अगर आपके बाथरूम साफ करने के बाद भी बदबू आती है तो ये उपाय जरूर कर लें।
बाथरूम की बदबू दूर करने के उपाय
बेकिंग सोडा का कमाल- सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप डीप क्लीनिंग करें। इसके लिए 1 मग गर्म पानी लें और पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और इसमें 1 नींबू का रस डाल दें। इसे वॉश बेसिन में प्रेशर के साथ डाल दें। ऐसे ही बाथरूम के पॉट में भी गर्म पानी भरकर डाल दें। वहीं 1 कटोरी में बेकिंग सोडा भरकर बाथरूम की खिड़की या किसी कोने में रखें। इससे नमी और बदबू दूर हो जाएगी।
वॉश बेसिन क्लीनिंग पाउडर- बाथरूम की डीप क्लीनिंग के सिंक क्लियर या वॉश बेसिन क्लियर पाउडर भी आते हैं। आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। एक पाउडर का पूरा पाउच रात के वक्त वॉश बेसिन में डाल दें और थोड़ा पानी चला दें। इससे पाइप और अंदर से आ रही बदबू दूर हो जाएगी और अंदर तक जमा हो रहे बैक्टीरिया या सड़न दूर हो जाएगी।
बेकिंग सोडा, नमक और सिरका- वॉश बेसिन से आ रही बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा, नमक और सिरका का उपयोग करें। इसके लिए ½ कप बेकिंग सोडा में ¼ कप नमक मिलाएं। इसे सिंक में डाल दें और ऊपर से 1 कप गर्म सफेद सिरका डालें। करीब 15 मिनट बाद गर्म पानी डालें। इससे पाइप की गंदगी साफ हो जाएगी।
नेफ्थलीन बॉल्स- सिंक या वॉश बेसिन से आ रही बदबू को दूर करने के लिए सिंक और बेसिन में नेफ्थलीन बॉल्स डाल दें। इससे नाली में से आ रही बदबू और कीड़े दोनों से राहत मिलती है।
नींबू का स्प्रे- आप बाथरूम की बदबू को दूर करने के लिए नींबू का रस पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें लें। इसे बाथरूम की दीवारों पर छिड़क दें। इससे बाथरूम में ताजगी बनी रहती है और बदबू दूर हो जाएगी।
संतरे के छिलके और लौंग- बाथरूम की बदबू दूर करने के लिए किसी एक जालीदार बैग में संतरे के ताजा या सूखे छिलके रख दें। इससे बाथरूम की बदबू नेचुरली दूर हो जाएगी। आप चाहें तो एक कटोरी में लौंग डालकर भी रख सकते हैं। इससे कीड़े मकोड़े भी दूर भाग जाएंगे।