हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के बीच की करीबियां अब किसी से छिपी नहीं रह गई हैं। दोनों अब एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं और हाल ही में इन्हें एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसके बाद से ही इनकी एज गैप को लेकर चर्चा तेज हो गई है और लोग जानना चाहते हैं कि दोनों की उम्र में कितना फर्क है।

हार्दिक पांड्या हमेशा ही अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। नताशा संग उनकी प्रेम कहानी भी किसी शॉक से कम नहीं थी, दोनों का अचानक साथ आना और फिर एक दिन अलग होना फैंस को धक्का दे गया था। इसके बाद क्रिकेटर की लव लाइफ पर ब्रेक नहीं लगा और वो दोबारा सिंगर जैस्मीन वालिया के प्यार में पड़े। सोशल मीडिया पर हर तरफ दोनों के चर्चे होने लगे और फिर जैस्मीन से ब्रेकअप के बाद हार्दिक पांड्या की लाइफ में अबनई गर्लफ्रेंड संग रोमांस शुरू हो गया है। हाल ही में हार्दिक को मॉडल माहिका शर्मा के साथ स्पॉट किया गया और इसे लोग उनके रिस्ते की पुष्टि के तौर पर देख रहे हैं। इसी के साथ ही इनकी उम्र के फासले को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है। चलिए आपको हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड्स के बीच रहे एज गैप के बारे में विस्तार से बताते हैं।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक एज गैप
नताशा स्टैनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को हुआ और इसी लिहाज से वो 33 साल की हो चुकी हैं। वहीं हार्किद उनके लगभग दो साल छोटे हैं। उनकी डेट ऑफ बर्थ 11 अक्टूबर 1993 है और इस लिहाज से एक्टर को 32 साल का होने में सिर्फ एक दिन ही बाकी है। नताशा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या का रिश्ता साल 2019 के आसपास शुरू हुआ था। दोनों को पहली बार पब्लिकली साथ में उसी साल देखा गया था और तभी से उनके रिलेशनशिप की अफवाहें भी तेज हो गई थीं। 1 जनवरी 2020 को हार्दिक पांड्या ने नताशा को दुबई में एक यॉट पर प्रपोज किया, जिसके बाद दोनों का रिश्ता सार्वजनिक हुआ था। इसके कुछ महीने बाद ही नताशा प्रेग्नेंट हो गई और इसके बाद दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की। साल 2023 में ग्रैंड वेडिंग के एक साल बाद ही दोनों 2024 में अलग हो गए।
जैस्मीन और हार्दिक का रिश्ता
साल 2024 में नताशा से तलाक के चंद दिनों के भीतर ही चर्चाएं तेज हो गई कि हार्दिक पांड्या जैस्मीन वालिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। लंदन बेस्ड सिंगर जैस्मीन और हार्दिक को पहली बार एक साथ वेकेशन पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद जैस्मीन-हार्दिक पांड्या के कपड़े पहने नजर आईं। यहां से शुरू हुआ सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों एक साथ स्पॉट किए जाने लगे, मैच में भी सिंगर क्रिकेटर को सपोर्ट करने पहुंचने लगीं और फिर खबरेंआईं कि दोनों ने एक-दूजे को अनफॉलो कर दिया है और इसके बाद दोनों कभी साथ नहीं दिखे। यहीं से तय हो गया कि इनका ब्रेकअप हो गया है। दोनों के बीच उम्र के फासले पर बात करें तो हार्किद पांड्या जैस्मीन से दो साल बड़े थे। जैस्मीन की उम्र 30 साल है और उनकी बर्थडेट 23 मई 1995 है।
हार्दिक और माहिका का एज गैप
एक महीने पहले चर्चाएं शुरू हुईं कि अब हार्दिक मूवऑन कर चुके हैं और वो जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के बाद माहिका शर्मा संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों के वेकेशन की तस्वीरें छाई रहीं। दोनों के एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने से अफेयर की खबरों को और बल मिला। अब दोनों को एक साथ ट्विनिंग करते हुए एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया। बात करें माहिका की उम्र की तो वो अभी सिर्फ 24 साल की हैं। साल 2001 में जन्मी माहिका शर्मा हार्दिक पांड्या से 7 साल छोटी हैं।