एशिया कप 2025 में टीम इंडिया टाइटल स्पॉन्सर के बिना खेलेगी। अब टीम इंडिया के प्लेयर्स की जर्सी के सामने Dream11 नहीं लिखा होगा। इसको लेकर बीसीसीआई सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है।

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय सरकार द्वारा हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के पारित होने के बाद ड्रीम 11 ने बड़ा फैसला लिया है। ड्रीम 11 ने भारतीय टीम के स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब बीसीसीआई को एशिया कप 2025 में बिना टाइटल स्पॉन्सर वाली टीम भेजनी होगी।
बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ की थी 358 करोड़ की डील
ड्रीम 11 ने बीसीसीआई के साथ 2023 से लेकर 2026 तक के लिए 358 करोड़ रूपये की डील की थी। ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद ये लगभग तय था कि ड्रीम11 और बीसीसीआई की डील खत्म हो जाएगी और अब ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला है। ड्रीम11 ने बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह अब इंडियन टीम को स्पॉन्सर नहीं कर सकेगा, ऐसे में अब टीम इंडिया को नया टाइटल स्पॉन्सर खोजना होगा।
देवाजीत सैकिया ने ड्रीम 11 के साथ करार खत्म होने के बाद दिया बड़ा बयान
इस मुद्दे पर बीसीसीआई सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया ने ANI के हवाले से कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के पारित होने के बाद, बीसीसीआई और ड्रीम 11 अपने संबंध समाप्त कर रहे हैं। बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि आने वाले समय में वह ऐसे किसी भी कंपनी के साथ कोई संबंध न रखे।
ड्रीम 11 ने ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार के बैन के बाद दिया बड़ा बयान
इस पूरे मुद्दे पर ड्रीम11 के अधिकारी ने हाल ही में एक बयान में कहा कि हम हमेशा से कानून का पालन करने वाली कंपनी रहे हैं और हमेशा कानून के अनुपालन में अपना व्यवसाय किया है। हालांकि हमारा मानना है कि प्रगतिशील कानून ही आगे का रास्ता होता, हम कानून का सम्मान करेंगे और ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और विनियमन विधेयक 2025 का पूरी तरह से पालन करेंगे।