फीरोज गांधी कॉलेज में शिक्षक संघ इकाई का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह सम्पन्न

Spread the love

रायबरेली शहर के लब्ध प्रतिष्ठित महाविद्यालय फीरोज गांधी कॉलेज रायबरेली की शिक्षक संघ इकाई की नव निर्वाचित शिक्षक संघ इकाई का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआकार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डाॅ ओम जी गुप्ता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार, उपाध्यक्ष डॉ0 अरविंद सिंह, डॉ0 शामिनी श्रीवास्तव व डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह यादव, लुआक्टा प्रतिनिधि प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉ0 गुलाब सिंह, आशीष चंद्रन, संयुक्त मंत्री पद डॉ अमित कुमार, डॉ0 तारिक अंसारी कोषाध्यक्ष डॉ सी0 लाल तथा कला संकाय प्रतिनिधि डॉ0 विष्णु शरण, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि डॉ मलखान रमेश, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि डॉ0 शशांक श्रीवास्तव को शपथ दिलाईमुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो यामिनी शर्मा निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर अनिल कुमार व प्रोफेसर रामबाबू कटियार लुआक्टा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, संयुक्त मंत्री डॉ श्रीकांत उपाध्याय, लुआक्टा जिला अध्यक्ष डॉ दिनकर त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे निवर्तमान महामंत्री सुभाष चंद्र जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी। इस अवसर पर डाॅ संजय सिंह,डा नीलांशु अग्रवाल, डाॅ प्रवेश कुमार, डाॅ धनंजय सिंह, डा विजेन्द्र ,डा सुमित, डा अमिष सिंह , डा सोनम रावत, डाॅ गरुण कुमार, डा सत्यजीत, डा पुनीत, डा इमरान, डा शशांक, डा निर्भय, डा हरवेश राना, डा मलखान, डा सुमित, डा श्रवण दीक्षित, डाॅ वीरेन्द्र, डा शुभम खरवार आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *