रायबरेली डलमऊ कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के डलमऊ ब्लाक के राधाबालमपुर,बिजलामऊ,गंजबड़ेरवा,संतपुर,बहेरिया,मनसुखमऊ,कुरौलीदमा,भीमगंज,कोटिया चौराहा एवं गौरा ब्लाक के कितूली आदि गांव में चौपाल,नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों से मिलकर होली की बधाई दी व लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी लगातार आप सबकी चिंता कर रहे हैं,इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बने संविधान को बचाने के लिए लगातार राहुल जी संघर्ष कर रहे हैं।मोदी सरकार देश के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है|श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है|इसका सबसे बड़ा कारण है कांग्रेस की 36 सालों से उत्तर प्रदेश में सरकार न बन पाना।ऊंचाहार की जनता आज भी पाषाण कालीन जीवन जीने के लिए मजबूर हैं,आज छुट्टा जानवरों से किसान हमारा परेशान है,सरकार को इनकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है और बिजली का बिल उपभोक्ताओं को कई गुना बढ़ के जमा करना पड़ता है।श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए,आप सब मेरे परिवार की तरह हैं।मैं हमेशा आपके सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा!श्री सिंह ने अबीर गुलाल लगाकर एवं एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महासचिव संतोष त्रिवेदी,जिला सचिव अजय सिंह,अनिरूद्व दिक्षित,कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह,प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह चौहानप्रधान विनोद यादव,प्रधान प्रतिनिधि भारत निर्मल,राम नरेश सिंह,राजेश शर्मा,मेवा लाल साहू,राहुल सिंह प्रजापति,विनोद मिश्रा,राजेंद्र दीक्षित,गजाधर पासी,जियालाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे l
