RRB सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Spread the love

RRB सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार नीच खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने सेक्शन कंट्रोलर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट(क्षेत्रीय) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025 है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?

नीचे बताए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

इस भर्ता के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 20 वर्ष और मेक्सिमम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू है।
संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 368 पदों को भरा जाएगा। 

कैसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटपर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा और उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अपना पंजीकरण करें और अपने खाते में लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन शुल्क

महिला/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक समुदाय/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी)*/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में ₹250/- का भुगतान करना होगा। यह ₹250 शुल्क प्रथम चरण की सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिया जाएगा। बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹500/- है। इस ₹500 शुल्क में से ₹400 वापस कर दिए जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *