‘कुछ कुछ होता है’ की छोटी अंजली अब हो गई है ग्लैमरस हसीना, अदाओं से चलाती है हॉलीवुड में छुरियां, तस्वीरें देख ‘पापा’ शाहरुख भी कहेंगे OMG!

Spread the love

‘कुछ कुछ होता है’ की छोटी अंजली अब काफी बड़ी हो गई है। बचपन में ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली अंजली अब हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का डंका बजवा रही हैं। अब वो कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं, इसकी आपको झलक दिखाते हैं।

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के राहुल, अंजली और टीना के किरदार आज भी लोगों की यादों में जीवित हैं। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने इन भूमिकाओं को निभाया था। इस फिल्म को रिलीज हुए अब 26 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म करण जौहर की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी, इसलिए उनके लिए यह फिल्म खास और भावुक अनुभव से भरी है। फिल्म में कई बाल कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं, जिनमें सना सईद का नाम भी शामिल है। उन्होंने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के किरदार राहुल और टीना की बेटी अंजलि का रोल प्ले किया था। अब सना सईद काफी बड़ी हो गई है, उनका नया अवतार कातिलाना हो चुका है।

छोटी उम्र में शुरू किया करियर

सना सईद ने मात्र 10 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ थी, जिसमें उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में खूब सराहा गया। मुंबई की रहने वाली सना का जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ था। इस फिल्म ने उन्हें लोकप्रियता और पहचान दोनों दिलाई। हालांकि ‘कुछ कुछ होता है’ में छोटी अंजलि का उनका रूप लोगों को बहुत प्यारा लगा था, लेकिन आज सना एक ग्लैमरस और खूबसूरत अभिनेत्री बन चुकी हैं। उन्होंने करण जौहर की दूसरी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में भी काम किया था। इतना समय गुजरने के बाद उन्हें देखकर फैंस को पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। इस फिल्म में सना बेहद बोल्ड और स्टाइलिश रोल में नजर आई थीं।

टीवी के पर्दे पर भी रहीं सक्रिय

सना सईद ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज़ में भी काम किया है। ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद उन्होंने ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों में भी बाल कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद वे कुछ समय के लिए फिल्मी दुनिया से दूर रहीं। टेलीविजन पर, सना ने ‘लो हो गई पूजा इस घर की’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ और ‘लाल इश्क’ जैसे धारावाहिकों में भी अभिनय किया। इसके अलावा, उन्होंने ‘झलक दिखला जा’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नच बलिए’ जैसे लोकप्रिय डांस रियलिटी शोज़ में भी भाग लिया।

कैसे निभाया हिट किरदार?

‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान की बेटी अंजलि के किरदार के लिए करीब 200 बच्चियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन सना ही वह भाग्यशाली लड़की रहीं जिन्हें यह भूमिका मिली। इससे पहले भी उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए उस फिल्म को करने से मना कर दिया था। ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग उन्होंने स्कूल की छुट्टियों के दौरान की थी। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का पुरस्कार भी मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *