रायबरेली उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज/सचिव द्वारा कारागार में निरूद्व सिद्धदोष बंदियों के प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। सचिव द्वारा चिह्नित सिद्धदोष बंदी की अपील माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित करने व्यक्तिगत बन्दी से मुलाकात की गयी।अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य द्वारा जिला कारागार में महिला बैरकों, पाकशाला का निरीक्षण कर निरंतर स्वच्छता बनायें रखने पर जोर दिया गया। सचिव द्वारा कारागार पराविधिक स्वंय सेवक को विचाराधीन व सिद्धदोष बंदियों के अधिकारों के पैरवी करने हेतु सम्बन्धित से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण उपरांत बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर जागरुकता शिविर का भी आयोजन किया गया निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, जेलर हिमांशु रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, जेल चिकित्सक डा0 सुनील अग्रवाल, उपकारापाल सुमैया परवीन, कंचनलता, धर्मपाल सिंह, अंकित गौतम उपस्थित रहे