
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। BCCI की ओर से अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। BCCI की सीनियर मेन्स सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेले जाने वाले दो बहु-दिवसीय (मल्टी-डे) मुकाबलों के लिए इंडिया A टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। फिलहाल वह दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की ओर से सेंट्रल जोन के खिलाफ खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ एन जगदीशन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है जबकि ध्रुव जुरेल को उपकप्तान का जिम्मा सौंपा गया है। जगदीशन दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन के लिए खेल रहे हैं। नॉर्थ जोन के खिलाफ जगदीशन ने पहली पारी में शानदार 197 रनों की पारी खेली। युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी और नितीश कुमार रेड्डी का नाम भी टीम में है।
दूसरे मैच से जुड़ेंगे केएल राहुल और मोहम्मद सिराज
पहले मैच के बाद केएल राहुल और मोहम्मद सिराज टीम से जुड़ेंगे। उन्हें शामिल करने के लिए स्क्वॉड से दो खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज 16 सितंबर 2025 से शुरू होगी। दूसरा मल्टी-डे मैच 23 सितंबर 2025 से खेला जाएगा। इस सीरीज को भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि यह टेस्ट स्तर पर अपनी क्षमता साबित करने और सीनियर टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा। गेंदबाजी की बात की जाए तो प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर जैसे गेंदबाजों को मौका दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे का शेड्यूल
- 16- 19 सितंबर: पहला मल्टी-डे मैच, लखनऊ (9:30 AM)
- 23- 26 सितंबर: दूसरा मल्टी-डे मैच, लखनऊ (9:30 AM)
ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ इंडिया A का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।