Shardiya Navratri 2025: इस साल शारदीय नवरात्रि का एक दिन बढ़ गया है जिस वजह से कई लोग इस कन्फ्यूजन में हैं कि किस दिन कौन सा नवरात्र मनाया जाएगा। चलिए आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करते हैं और बताते हैं कि इस बार कब से कब तक रहेगा नवरात्रि पर्व और किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा।

Shardiya Navratri 2025 Date List In Hindi: इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 22 सितंबर 2025 से हो रहा है और इसका समापन 1 अक्तूबर 2025 को दुर्गा नवमी के दिन होगा। अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि इस साल नौ की जगह 10 दिन नवरात्रि क्यों हैं। तो आपको बता दें इस साल एक ही तिथि दो दिन पड़ रही है जिस वजह से ऐसा संयोग बना है। शास्त्रों में नवरात्रि के दिनों में वृद्धि होना अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि 10 दिन की नवरात्रि में देवी की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती हैं। चलिए अब आपको बताते हैं किस दिन कौन सा नवरात्र पड़ रहा है।
शारदीय नवरात्रि 2025 तिथियां (Shardiya Navratri 2025 Dates In Hindi)
- 22 सितंबर 2025, सोमवार- प्रतिपदा तिथि पर मां शैलपुत्री की पूजा
- 23 सितंबर 2025, मंगलवार- द्वितीया तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
- 24 सितंबर 2025, बुधवार- तृतीया तिथि पर मां चंद्रघंटा की पूजा
- 25 सितंबर 2025, गुरुवार- चतुर्थी तिथि पर मां कुष्मांडा की पूजा
- 26 सितंबर 2025, शुक्रवार- चतुर्थी तिथि पर मां कुष्मांडा की पूजा (बढ़ा हुआ नवरात्र)
- 27 सितंबर 2025, शनिवार- पंचमी तिथि पर मां स्कंदमाता की पूजा
- 28 सितंबर 2025, रविवार- षष्ठी तिथि पर मां कात्यायनी की पूजा
- 29 सितंबर 2025, सोमवार- सप्तमी तिथि पर मां कालरात्रि की पूजा
- 30 सितंबर 2025, मंगलवार- अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा
- 1 अक्टूबर 2025, बुधवार- नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा
इस साल किस नवरात्र में हुई है वृद्धि
इस साल नवरात्रि पर्व 10 दिन मनाया जाएगा क्योंकि एक नवरात्रि में वृद्धि हुई है। आमतौर पर नवरात्रि 9 दिनों का पर्व होता है, लेकिन इस बार चतुर्थी तिथि में वृद्धि के कारण नवरात्रि पर्व 10 दिनों तक चलेगा। जिस कारण नवरात्रि की नवमी 1 अक्टूबर को तो अष्टमी 30 सितंबर को मनाई जाएगी। बता दें इस साल चौथा नवरात्र 25 और 26 सितंबर यानी दो दिन रहेगा।