शाहीन अफरीदी इस टूर्नामेंट से बाहर! एक ओवर में 22 रन देने के बाद हुई ये हालत

Spread the love

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के घुटने में चोट लग गई है, इसलिए वे बीबीएल का अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

पाकिस्तान की टीम इस वक्त इंटरनेशनल मैच तो नहीं खेल रही है, लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी दूसरी जगह टी20 लीग खेलने में व्यस्त हैं। इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी प्रमुख हैं। ये सभी खिलाड़ी बीबीएल यानी बिग बैश लीग खेल रहे हैं, हालांकि शाहीन शाह अफरीदी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। शाहीन अफरीदी ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हैं। इस बीच उनकी टीम 31 दिसंबर को मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी, लेकिन इससे पहले ​ही खबर आ गई कि शाहीन इस मैच में नहीं खेलेंगे।

शाहीन के एक ओवर में चले गए थे 22 रन 

शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग में जब 27 दिसंबर को मैदान पर खेलने के लिए उतरे तो उस मैच में इटली के एक नामालूम से खिलाड़ी ने उनके एक ओवर में 22 रन ठोक दिए थे। इसके बाद अफरीदी अपना घुटना पकड़कर बैठ गए और दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं आए। उस वक्त तो पता नहीं, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि शाहीन के घुटने में ज्यादा चोट है, इसलिए वे अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। 

स्केन की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी चोट की गंभीरता

वैसे शाहीन ने तीन ओवर पूरे कर लिए थे, लेकिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, इसके बाद चौथा ओवर लेकर नहीं आए। बताया जाता है कि उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई है। इससे वे मैदान पर असहज महसूस कर रहे थे और फिर फील्ड छोड़कर चले गए। हालांकि शाहीन की चो​ट कितनी गंभीर है, इसका पता तभी चलेगा, जब स्केन की रिपोर्ट आ जाएगी। अगर मामला गंभीर हुआ तो बहुत संभव है कि वे पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाएं। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। 

पीसीबी शाहीन को जल्द वापस बुला सकती है

दरअसल अगले साल फरवरी में टी20 विश्व कप भी है, जिसमें पाकिस्तान जरूर चाहेगा कि शाहीन अफरीदी खेलें। अगर वे तब तक भी ठीक नहीं हो पाए तो पाकिस्तान के लिए ये टेंशन की बात होगी। इस बीच उम्मीद इस बात की भी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही शाहीन अफरीदी को वापस पाकिस्तान बुलाकर उनका रिहैब शुरू कर सकता है, ताकि वे टी20 विश्व कप तक फिट हो जाएं। देखना होगा कि आने वाले वक्त में उनको लेकर क्या अपडेट सामने आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *