Samsung Galaxy S24 Ultra को 70000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से शुरू होने वाले सेल में सैमसंग का यह 200MP कैमरा वाला फोन अब तक के सबसे कम प्राइस में मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में अब तक की सबसे बड़ा Price Cut किया गया है। सैमसंग का 200MP कैमरे वाला यह फोन अब लॉन्च प्राइस से 70,000 रुपये तक सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो रहे Big Billion Days Sale में सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन पहली बार 60,000 रुपये से भी कम में मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। प्लस यूजर्स को सेल के ऑफर्स एक दिन पहले मिलने लगेंगे।
Samsung Galaxy S24 Ultra में प्राइस कट
सैमसंग का यह 200MP कैमरे वाला अल्ट्रा प्रीमियम फोन फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले सेल में 60,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा। सैमसंग का यह AI फीचर वाला फोन 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB में आता है। इसे 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 1,39,999 रुपये और 1,59,999 रुपये में आता है।
23 सितंबर से शुरू होने वाले बिग बिलियन डेज सेल में सैमसंग का यह फोन 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। फोन की खरीद पर 70,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले सेल में मिलने वाले बैंक ऑफर्स की डिटेल फिलहाल रिवील नहीं हुई है। इस फोन को खरीदने पर इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ-साथ नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
सैमसंग का यह प्रीमियम फोन 6.8 इंच के 2x Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस फोन में S-Pen का सपोर्ट मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है।
Galaxy S24 Ultra के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का तीसरा कैमरा और 10MP का चौथा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। यह फ्लैगशिप फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 मिलता है।