
रायबरेली ऊंचाहार परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी ऊंचाहार अभय कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक ने संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र, रायबरेली का दौरा किया। यह केंद्र 24 जनवरी, 2025 को एनटीपीसी लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत सोसाइटी फॉर वॉलंटरी एक्शन एंड रिसर्च (SVAR) के सहयोग से शुरू किया गया थाकार्यकारी निदेशक महोदय ने स्वर और संकल्प के मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बैठक किया और विगत तीन महीनों के कार्यकलापों का ब्योरा लिया। केंद्र में भर्ती मरीजों के साथ वार्तालाप किया और डॉक्टर से उनके उपचार संबंधित जानकारी ली। मरीज़ों ने अपने हातो से बनाये ग्रीटिंग कार्ड प्रस्तुत किया यह OPD और 15-बिस्तरों वाला केंद्र नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदानकरता हैजिसमें रिहैबिलिटेशन, काउंसलिंग और थेरेपी भी शामिल हैं पिछले तीन महीनों में लगभग 1200 मरीजों को परामर्श और उपचार दिया गया, जो केंद्र की व्यापक पहुंच और प्रभावशीलता कोदर्शाता हैयह पहल एनटीपीसी की समुदाय के स्वास्थ्य सुधार और रायबरेली जिले में जीवन स्तर को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है l