एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन चर्चा में हैं। संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इस बीच रवि शास्त्री के बयान से संजू को लेकर बहस तेज हो गई है।

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन भले ही पिछले कुछ समय से T20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन आगामी एशिया कप 2025 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, ये अब तक साफ नही हैं। टीम में शुभमन गिल की वापसी और उन्हें उप-कप्तान बनाए जाने के बाद सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं है। सैमसन ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए तीन शतक जड़े थे। 12 मैचों में उन्होंने बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ 417 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 37.90 और स्ट्राइक रेट 183.70 का रहा। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनकी आखिरी सीरीज फीकी रही, जिसमें पांच मैचों में उनका बेस्ट स्कोर केवल 26 रन था।
शुभमन गिल की वापसी ने सैमसन के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। संभावना है कि गिल को टॉप आर्डर पर मौका दिया जाएगा, जिससे सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है। इस स्थिति में उन्हें जितेश शर्मा से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी होगी।
संजू टॉप आर्डर में सबसे ज्यादा खतरनाक
इस बीच रवि शास्त्री का संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान आया है। रवि शास्त्री का मानना है कि सैमसन को ओपनिंग पोजिशन से हटाना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि टॉप आर्डर में ही संजू सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्हें टॉप आर्डर में ही खेलने देना चाहिए।
शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर गिल को शामिल करना है तो किसी और की जगह हो सकती है, लेकिन सैमसन को ओपनिंग से हटाना टीम के लिए सही नहीं है। सैमसन का पिछला IPL चोटों की वजह से उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर एशिया कप से पहले लय हासिल की, जिसमें एक शतक भी शामिल था।
प्लेइंग-11 को लेकर असमंजस
गिल को उप-कप्तान बनाए जाने के बाद उनका ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। ऐसे में अब विकल्प यही बचता है कि सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें और तिलक वर्मा 5वें नंबर पर उतरें। ऐसे में जितेश शर्मा को बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि, फिनिशिंग रोल में जितेश शर्मा बेहतर साबित हो सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम 10 सितंबर को UAE के खिलाफ किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है।