राशिद खान ने T20I क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। राशिद ने वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है।

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने नया इतिहास रच दिया है। राशिद खान T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने कीवी गेंदबाज को पछाड़ते हुए यह कारनामा किया। राशिद के नाम अब 165 विकेट हो गए हैं। इससे पहले T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम दर्ज था। साउदी ने 126 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट अपने नाम किए थे। वही, अफगान स्पिनर ने सिर्फ 98 मैचों T20I मैचों में ही 165 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान – 165 विकेट
- टिम साउदी – 164 विकेट
- ईश सोढ़ी – 150 विकेट
- शाकिब अल हसन – 149 विकेट
- मुस्तफिजुर रहमान – 142 विकेट
26 साल के राशिद ने शारजाह में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ ट्राई सीरीज के तीसरे मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 4 ओवर में महज 21 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में किए। इस तरह उन्होंने बतौर कप्तान T20I क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने का कमाल कर दिखाया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 5वें कप्तान हैं। T20I में राशिद से पहले सिर्फ 4 कप्तान ही 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे थे। अब इस लिस्ट में राशिद खान का नाम भी शामिल हो गया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले वह दूसरे एशियाई कप्तान हैं। पहले पायदान पर कुवैत के मोहम्मद असलम हैं। असलम ने कप्तान के तौर पर 76 T20I विकेट झटके हैं।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान
- 83 – चार्ल्स पर्चर्ड (जर्सी)
- 76 – मोहम्मद असलम (कुवैत)
- 58 – क्लिंटन रुबागुम्या (रवांडा)
- 54 – गेरहार्ड इरास्मस (नामिबिया)
- 52 – राशिद खान (अफगानिस्तान)
T20 क्रिकेट में भी टॉप पर राशिद
राशिद खान T20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। दुनियाभर में आयोजित होने वाली लीग में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। यही वजह है कि 26 साल की उम्र में वह T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उनके नाम 664 विकेट दर्ज हैं। वह अगले कुछ सालों में 1000 विकेट का आंकड़ा भी छू सकते हैं।