दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है।

दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, इसके लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी जल्द से जल्द दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट
जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त को शुरू हुई थी।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आयु सीमा
पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष पूरी होनी चाहिए और फ्रेशर्स/एक्स-आईटीआई, एमएलटी के लिए क्रमशः 22/24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। वहीं, इसके लिए आवेदन करने वाले बाकी सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतन अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखें।