पोलार्ड ने 4 कैच लपक बनाया बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते प्लेयर

Spread the love

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2025 के फाइनल में कायरन पोलार्ड ने कमाल कर दिया। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने खिताबी मुकाबले में 4 कैच लपके।

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और T20 लीजेंड कायरन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है। पोलार्ड T20 क्रिकेट में 400 कैच पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। प्रोविडेंस स्टेडियम में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए CPL 2025 के फाइनल में पोलार्ड ने यह ऐतिहासिक कारनामा किया। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए पोलार्ड फाइनल मुकाबले में हर जगह नजर आए। कभी शॉर्ट लेग, कभी लॉन्ग ऑफ तो कभी लॉन्ग ऑन। उन्होंने फाइनल मैच में कुल चार कैच लपके। इस तरह T20 क्रिकेट में 400 कैच का जादुई आंकड़ा छू लिया।

फाइनल में लपके कुल 4 कैच

38 साल के पोलार्ड को इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए तीन कैच की जरूरत थी, जो उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस का कैच पकड़कर पूरा किया। यह कैच उन्होंने भारतीय मूल के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर लिया, जो इस मैच में नाइट राइडर्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। बता दें, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में पोलार्ड के आसपास भी कोई नहीं हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद डेविड मिलर के नाम 321 कैच हैं। इसके बाद जोस बटलर का नंबर आता है। बटलर ने 287 कैच लपके हैं। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी 

  • 401* – कायरन पोलार्ड (2006-2025), 708 पारी
  • 321 – डेविड मिलर (2008-2025), 531 पारी (1 कैच बतौर विकेटकीपर)
  • 287 – जोस बटलर (2009-2025), 465 पारी (204 कैच बतौर विकेटकीपर)
  • 286 – क्विंटन डी कॉक (2011-2025), 404 पारी (268 कैच बतौर विकेटकीपर)
  • 275 – ड्वेन ब्रावो (2006-2024), 573 पारी

नेत्रवलकर की शानदार गेंदबाजी

गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम धीमी पिच पर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130/8 रन ही बना पाई। नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। वॉरियर्स के लिए ड्वेन प्रिटोरियस और रोमारियो शेफर्ड ने आखिर में कुछ ताबड़तोड़ रन जोड़कर स्कोर को 130 तक पहुंचाया, वरना टीम का स्कोर 120 तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था। इसके जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई, लेकिन अंत में 131 रनों का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। अकील हुसैन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 2 विकेट चटकाने के अलावा 7 गेंदों पर एक चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए। अकील नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *