Oppo F31 सीरीज की लॉन्च डेट आ गई है। ओप्पो की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज अगले सप्ताह भारत में पेश होगी। इस सीरीज में 7000mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी समेत तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Oppo F31 Series की लॉन्च डेट कंपनी ने रिवील कर दी है। ओप्पो की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज में स्टैंडर्ड Oppo F31 के अलावा Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ पेश किए जाएंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज के सभी मॉडल मिलिट्री लेवल ड्यूरेबिलिटी के साथ आएंगे। इसके अलावा फोन में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Oppo F31 सीरीज कब होगी लॉन्च?
ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए बताया कि यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज अगले सप्ताह 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी। इसकी शुरुआती कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है। पिछले साल लॉन्च हुए Oppo F29 सीरीज को कंपनी ने 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ओप्पो की यह सीरीज बाईपास चार्जिंग समेत कई नए फीचर्स के साथ आएगी।
Oppo F31 सीरीज के फीचर्स
ओप्पो एफ31 सीरीज के कई फीचर्स भी कंपनी ने रिवील किए हैं। इसे 6.57 इंच के 2D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल को 7.69mm मोटाई में पेश किया जाएगा। इसे मिडनाइट ब्लू, क्लाउड ग्रीन और ब्लूम रेड कलर में उतारा जाएगा। वहीं, इसके प्रो मॉडल को जेमस्टोन ब्लू, हिमालयन व्हाइट और फेस्टिवल पिंक में पेश किया जाएगा।
इस सीरीज के फोन में एयरोस्पेस ग्रेड के एल्युमीनियम अलॉय (AMo4) का यूज किया जाएगा। साथ ही, फोन में मल्ट लेयर एयरबैग,डायमंड कट एज आदि देखने को मिलेंगे। यह सीरीज मिलिट्री स्टैंडर्ड MIL STD 810H- 2022 सर्टिफिकेशन के साथ-साथ IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगी। फोन के गिरने, पानी में डूबने आदि पर कोई खराबी नहीं आएगी।
कैमरे की बात करें तो यह सीरीज 50MP के मेन और 2MP के सेकेंडरी कैमरा के साथ आ सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह सीरीज Android 15 पर बेस्ड ColorOS के साथ लॉन्च होगी।