Clean Oily Kitchen Slab: क्या आपको भी किचन के ऑयली स्लैब को साफ करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है? आइए किचन स्लैब को साफ करने के आसान तरीके के बारे में जानते हैं।

किचन के स्लैब को साफ रखना बेहद जरूरी है वरना आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। अगर किचन का स्लैब साफ नहीं रहेगा, तो आपके किचन में कॉकरोच, चीटी समेत दूसरे कीड़े-मकौड़े भी घूमने लगेंगे। अक्सर तेल के छींटों की वजह से किचन का स्लैब चिकना हो जाता है और इसी चिकनाई की वजह से स्लैब पर गंदगी भी जमा होने लगती है। आइए किचन के स्लैब को साफ करने के कुछ हैक्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
इस्तेमाल कर सकते हैं फिटकरी
फिटकरी किचन के स्लैब को साफ करने के काम को काफी ज्यादा आसान बना सकती है। आपको फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लेना है और फिर इस पाउडर को खाली स्लैब पर अच्छी तरह से छिड़क देना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको लगभग 10 मिनट तक स्लैब को ऐसे ही छोड़ देना है जिससे फिटकरी को रिएक्ट करने के लिए समय मिल पाए।
असरदार साबित होगा ये तरीका
अब आपको स्लैब को अच्छी तरह से स्क्रब करना है। लगभग 5 मिनट तक इंतजार करने के बाद आपको स्लैब पर थोड़ा-थोड़ा करके गर्म पानी डालना है और स्लैब को साफ करते जाना है। गर्म पानी यूज करने से स्लैब पर जमा चिकनाई, गंदगी और दाग-धब्बों को हटाना आसान हो जाएगा। आखिर में हल्के गीले कपड़े से स्लैब को साफ कर लीजिए। इस हैक की मदद से आपके किचन का स्लैब चकाचक साफ हो जाएगा।
यूज कर सकते हैं बेकिंग सोडा
अगर आप चाहें तो किचन के स्लैब को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा भी यूज कर सकते हैं। सबसे पहले किचन के स्लैब को पूरी तरह से खाली कर लीजिए। अब स्लैब के ऊपर बेकिंग सोडा छिड़क दीजिए। थोड़ी देर के बाद स्क्रब के इस्तेमाल से स्लैब को अच्छी तरह से रगड़ लीजिए जिससे सारी चिकनाई-गंदगी हट जाए। आखिर में पहले गीले कपड़े से और फिर सूखे कपड़े से स्लैब को पोछ लीजिए।