विधायक ऊंचाहार ने 112 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण किए वितरित

Spread the love

मा0 रायबरेली – दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना अंतर्गत सहायक उपकरण का वितरण कार्यक्रम विकास खण्ड ऊँचाहार के परिसर में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक, ऊँचाहार डॉ० मनोज कुमार पांडेय द्वारा चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों को कुल 112 उपकरण जिसमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्टकेन वितरित किये गये। कार्यक्रम के नोडल परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), रायबरेली, खण्ड विकास अधिकारी, ऊँचाहार कामरान नेमानी, खण्ड विकास अधिकारी, दीनशाहगौरा, रोहनियां एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही दिव्यांगजनों की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया एवं दिव्यांगजनों को सरकार की समस्त योजनाओं से अवगत कराया गया इस अवसर पर कार्यालय कार्मिक जावेद खान, अमित मालवीय, अरविन्द प्रताप सिंह एवं नारायण दीक्षित उपस्थिति रहे। उपकरण प्राप्त लाभार्थियों को रामविलाश, जुम्मन, अंकित त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार आदि द्वारा प्राप्त उपकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। उपकरण प्राप्त लाभार्थियों द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उपकरण वितरण कार्यक्रम में 24 नवीन दिव्यांगजनों का भिन्न-भिन्न उपकरणों हेतु चिन्हांकन भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *