10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाये जाने हेतु बैठक संपन्न

Spread the love

रायबरेली उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु शुक्रवार को बैंक व फाइनेंस कंपनियों के लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रूपरेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज अनुपम शौर्य के द्वारा की गयी। अपर जिला जज द्वारा बैठक में उपस्थित बैंक व फाइनेंस कंपनी के प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा अमेठी राजीव पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबंधक रुपेश दुबे, आरती निगम सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा रायबरेली के अतिरिक्त शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बड़ौदा यू0पी0 बैंक, श्रीराम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, आर0बी0एल0 बैंक, यूको बैंक, बंधन बैंक व सोनाटा फाइनेंस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *