मारुति सुजुकी ने लॉन्च की अपनी नई एसयूवी Victoris, गाड़ी में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

Spread the love

मारुति सुजुकी की ये नई कार हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी।

Maruti Suzuki Victoris: देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी एंट्री-एसयूवी सेगमेंट की नई कार विक्टोरिस लॉन्च कर दी। मारुति सुजुकी की ये नई कार तमाम लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस सेफ्टी के लिहाज से भी एकदम सॉलिड है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने बताया कि उनकी इस कार को Bharat NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। मारुति सुजुकी की ये नई कार हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी। 

मारुति सुजुकी विक्टोरिस में क्या होंगे फीचर्स

मारुति सुजुकी विक्टोरिस में एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट समेत लेटेस्ट डिजिटल फीचर्स हैं और ये भारतीय सड़कों पर कंपनी की पहली कार होगी जो लेवल 2 ADAS के साथ आई है। इस कार में आपको एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार स्मार्ट पावर्ड टेलगेट शामिल हैं। मारुति की इस नई कार में बाकी गाड़ियों की तरह 6 एयरबैग होंगे।

विक्टोरिस में बॉडी के नीचे होगा सीएनजी टैंक

पावरट्रेन ऑप्शन में ये कार पेट्रोल, अंडरबॉडी CNG टैंक और हाइब्रिड सेटअप के साथ लॉन्च की गई है, जिससे आपको अच्छा-खासा बूट स्पेस मिलेगा। मारुति अपनी इस कार को 100 से भी ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करने की भी प्लानिंग में है। मारुतु सुजुकी की ये नई गाड़ी 10 कलर और 12 डुअल टोन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *