Maharaja Trophy 2025: देवदत्त पड्डीक्कल की टीम का टूटा खिताब का सपना, श्रेयस गोपाल की टीम ने मारी बाजी

Spread the love

महाराजा ट्रॉफी टी20 2025 का खिताब श्रेयस गोपाल की कप्तानी वाली मैंगलोर ड्रैगंस की टीम ने हुबली टाइगर्स को हराकर जीत लिया है। फाइनल में बीआर शरत ने अच्छा खेल दिखाया है।

महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 में साल 2025 का फाइनल मुकाबला हुबली टाइगर्स और मैंगलोर ड्रैगंस के बीच खेला गया। मैच में बारिश ने भी खलल डाला और अंत में वीजेडी नियम से मैंगलोर ड्रैगंस ने 14 रनों से खिताब जीत लिया। हुबली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए। इसके बाद मैंगलोर ड्रैगंस ने बीआर शरत की पारी की बदौलत फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की।

फाइनल में नहीं चला पड्डीक्कल का बल्ला

देवदत्त पड्डीक्कल की कप्तानी वाली हुबली टाइगर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 154 रन बनाए। टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। जब कप्तान देवदत्त सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद ताहा ने 27 रन बनाए। क्रिशन श्रीजीत ने 45 गेंदों में 52 रन बनाकर कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाद में तेजी के साथ रन बनान के चक्कर में वह आउट हो गए। इसके बाद कार्तिकेय केपी ने 8 रन और रितेश भटकल ने 13 रनों का योगदान दिया। अभिनव मनोहर ने 17 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 100 रनों के पार पहुंच पाई थी।

मैंगलोर ड्रैगंस की टीम के लिए सचिन शिंदे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। श्रीवत्स आचार्य और मैकनील नोरोन्हा ने दो-दो विकेट झटके।

बीआर शरत को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

मैंगलोर ड्रैगंस की टीम के लिए बीआर शरत और लोचन गौड़ा ने तेजी के साथ बल्लेबाजी की। शरत ने 35 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा लोचन ने 18 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स ने 10.4 ओवर्स में ही 85 रन बना डाले और टीम के दो विकेट ही गिरे थे। शरत को अच्छे खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं देवदत्त पड्डीक्कल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *