भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। उन्हें इस अवसर पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि राष्ट्रपति मुर्मू, डोनाल्ड ट्रंप समेत अन्य नेताओं ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बुधवार 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन है। आपको बता दें कि लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर शहर में हुआ था। जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी को भारत समेत दुनिया भर के विभिन्न नेताओं की ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के बारे में किस नेता ने क्या कहा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा?
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।”
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर अच्छी बातचीत की। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया!- प्रेसिडेंट डीजेटी।’ ट्रंप ने अपने शुरुआती अक्षरों (Donald John Trump) के साथ इस पोस्ट को साइन किया, जो इस बातचीत के निजी और दोस्ताना लहजे को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने ‘नए भारत’ को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।”
भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वह स्वस्थ और प्रसन्न रहें और इसी प्रकार देश का नेतृत्व करते रहें। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया स्वच्छता अभियान एक जनांदोलन बन गया है… हमें विश्वास है कि राजस्थान के हमारे सभी भाई-बहन इस सेवा पखवाड़े से लाभान्वित होंगे…”
मोहन यादव ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- “कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की धरती पर पधारने वाले हैं। उनके द्वारा पीएम मित्र पार्क के माध्यम से आदिवासी अंचल धार झाबुआ में बड़ी सौगात मिल रही है। आज उनका हमारे बीच जन्मदिन मनाना बाकी लोगों को भी प्रेरणा देगा कि जन्मदिन सार्थक कैसे किया जा सकता है और जन्म सफल कैसे किया जाता है। मैं महाकाल से कामना करता हूं कि वे अपने अभियान में सफल हों और देश के साथ मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर डबल इंजन सरकार के साथ डबल गति से आगे बढ़े। प्रधानमंत्री निरोगी रहें, दीर्घायु हों, शतायु हों।”
अमित शाह ने क्या कहा?
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। सामाजिक जीवन में पाँच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं।”
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और उनकी दीघार्यु की प्रार्थना की। कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं और उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं।’’
उपराष्ट्रपति ने भी दी बधाई
उपराष्ट्रपति सी.पी.राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राधाकृष्णन ने मोदी के दीर्घायु होने, स्वस्थ रहने और देश की सेवा में समर्पित जीवन की कामना की। उन्होंने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है और एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है।’’
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी बधाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘‘मैं मोदी जी को एक्सप्रेसवे और सड़कों के नेटवर्क के माध्यम से कनेक्टिविटी में सुधार पर खर्च किए गए 1.25 लाख करोड़ रुपये, शहर में 400 किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क और यमुना की सफाई व स्वच्छता के लिए केंद्र से करोड़ों रुपये के अनुदान के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा दिल्ली के साथ खड़े रहे और उसकी जरूरतों का ध्यान रखा। हम उनकी दूरदृष्टि के अनुसार विकसित दिल्ली के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
राहुल-खरगे ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना है।” खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।”
एचडी देवेगौड़ा ने दी पीएम मोदी को बधाई
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, “मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर की कृपा हमेशा आपके साथ रहे और आपको शक्ति प्रदान करे ताकि आप हमारे देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें। पिछले 11 वर्षों में, जब से आप देश के नेतृत्व में हैं, आपने सामाजिक-आर्थिक स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की है। भारत की जनता ने इसे हर मौके और हर चुनाव में स्वीकार किया है। भारत एक विशाल, विविध और मिश्रित राष्ट्र है, और इसे एकजुट रखना तथा शांति बनाए रखना आसान काम नहीं है।”