कायरन पोलार्ड ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में ऐसा करिश्मा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

Spread the love

कायरन पोलार्ड ने CPL 2025 का खिताब जीतने के साथ ही नया इतिहास रच दिया है। पोलार्ड ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के साथ ही बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।

Kieron Pollard: कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2025 के फाइनल के समापन के साथ ही नया इतिहास बन गया। गयाना में खेले गए  CPL 2025 के फाइनल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का गयाना अमेजन वॉरियर्स से सामना हुआ। इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 3 विकेट से हराते हुए CPL 2025 का खिताब जीत लिया। त्रिनबागो ने जहां रिकॉर्ड 5वीं बार CPL का खिताब अपने नाम किया। वहीं, दिग्गज कायरन पोलार्ड ने चैंपियन बनने के साथ ही बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

ड्वेन ब्रावो का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त

त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम भले ही निकोलस पूरन की कप्तानी में चैंपियन बनी, लेकिन टीम को दिग्गज पोलार्ड का भरपूर साथ मिला। उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया और अपनी टीम के साथ खिताब जीतने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। दरअसल, कायरन पोलार्ड T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड का ये 18वां T20 खिताब है। इसके साथ ही उन्होंने ड्वेन ब्रावो का 17 T20 खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। पोलार्ड ने 15 टीमों की ओर से खेलते हुए 18 फाइनल मैचों में जीत दर्ज की है। पोलार्ड CPL के अलावा IPL, BPL, MLC, CSA T20 चैलेंज और ILT20 में भी खिताब जीतने का कारनामा कर चुके हैं।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

  • कायरन पोलार्ड – 18 
  • ड्वेन ब्रावो – 17 
  • शोएब मलिक – 16
  • सुनील नरेन – 12
  • आंद्रे रसेल – 11
  • रोहित शर्मा – 11
  • कोलिन मुनरो – 10

इस सीजन बनाए 350+ रन

गौरतलब है कि CPL 2025 में पोलार्ड के अनुभव ने त्रिनबागो को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। पोलार्ड ने CPL 2025 में अपनी टीम के लिए 13 मैचों की 11 पारियों में 54.71 के शानदार औसत और 174.09 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए। वह त्रिनबागो के लिए इस सीजन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यही नहीं, इस सीजन वह छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।गयाना के खिलाफ फाइनल मैच में भी उन्होंने 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 3 गगनचुंबी छक्के जड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *