साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जोस बटलर इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। इस फॉर्मेट में बटलर 5274 रन बना चुके हैं।

2 सितंबर से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के पास इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इयान बेल को पीछे छोड़ने का मौका होगा। बेल इस वक्त वनडे में इंग्लैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं चौथे नंबर पर जोस बटलर का नाम है। बेल को पीछे छोड़कर बटलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं।
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए वनडे में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां 7126 रन के साथ जो रूट का नाम टॉप पर है। वहीं इयोन मोर्गन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। मोर्गन ने अपने करियर में वनडे में 6957 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर इयान बेल का नाम है। बेल ने 5416 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर जोस बटलर हैं, वह अब तक 190 मैचों में 5274 रन बना चुके हैं। बेल से आगे निकलने के लिए बटलर को 143 रन की जरूरत है। पांचवें नंबर पर पॉल कॉलिंगवुड का नाम है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 5092 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- जो रूट: 7126 रन (180 मैच)
- इयोन मोर्गन: 6957 रन (225 मैच)
- इयान बेल: 5416 रन (161 मैच)
- जोस बटलर: 5274 रन (190 मैच)
- पॉल कॉलिंगवुड: 5092 रन (197 मैच)
हैरी ब्रूक पहले वनडे में हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक के पास एक बड़ी उपलब्धि को अपने नाम करने का मौका होगा। वह इस मैच के दौरान वनडे में 1000 रन पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें 53 रन की जरूरत है। ब्रूक अब तक वनडे में 29 मैचों की 29 पारियों में 36.42 के औसत से 947 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह अब तक एक शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। ब्रूक ने वनडे में ये सभी रन 102.15 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।