JEE Main 2026 के कैंडिडेट्स को 7 जनवरी से पहले अप्लोड करना होगा यह जरूरी डॉक्यूमेंट, यहां जानें पूरी डिटेल

Spread the love

आप अगर JEE Main 2026 के कैंडिडेट हैं या फिर आपके घर में कोई ऐसा है तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हो जाती है क्यों कि NTA ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है और उसमें बताया है कि अब कैंडिडेट्स को एक और जरूरी डॉक्यूमेंट अप्लोड करना होगा।

आप अगर जेईई मेन 2026  की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं या फिर आपके घर में कोई इसमें शामिल होने वाला है तो फिर यह आपके के लिए बहुत अहम खबर है। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने एक नोटफिकेशनस जारी किया है। वो नोटिफिकेशन उन छात्रों के लिए हैं जिन्होंने JEE Main 2026 एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए Pan Card, Indian Passport, Non-Indian Passport जैसे पहचान पत्रों का यूज किया है, अब उन्हें 7 जनवरी से पहले एक और दस्तावेज अप्लोड करना होगा और यह भी जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि वो दस्तावेज कौन सा है और कैसे अप्लोड करना है।

कौन सा दस्तावेज कैसे करना है अप्लोड?

आपको पहले उस अतिरिक्त दस्तावेज के बारे में बताते हैं जो जनवरी तक अप्लोड करना है। बता दें कि कैंडिडेट्स को ‘फोटो वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट’ को अप्लोड करना है जिस पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर भी होने चाहिए। कैंडिडेट्स को पहले तो jeemain.nta.nic.in पर JEE Main 2026 एप्लीकेशन नंबर और  पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा और इसके बाद वहां से सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना होगा।

इतना करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा और हाल की एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी लगानी होगी। इतना करने के बाद अब कैंडिडेट को उस पर अपने स्कूल या फिर कॉलेज के प्रिंसिपल या फिर हेडमास्टर के हस्ताक्षर करवाने होंगे। यह सब जब हो जाए तो फिर उसको स्कैन करके एक PDF के तौर पर JEE Main कैंडिंडेट लॉग इन के जरिए मिले लिंक पर 7 जनवरी से पहले उसे अप्लोड करना होगा।

यह जरूरी जानकारी भी जान लीजिए

अभी भी दो जरूरी जानकारियां आपके लिए जानना जरूरी है। पहली जानकारी यह है कि आपको यह ध्यान देना है कि हस्ताक्षर को इस तरह करवाना होगा कि वो फॉर्म और फोटो, दोनों पर नजर आए। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि कैंडिडेट को परीक्षा के दिन अपने एग्जाम सेंटर पर उस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की असली कॉपी को लेकर जाना होगा जिसे चेक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *