ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी की दमदार बल्लेबाजी, टीम को संकट से निकाला; लेकिन शतक हो गया मिस

Spread the love

राघवी विष्ट ने भारतीय महिला-ए टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने पहली पारी में 93 रन और दूसरी पारी में 86 रन बनाए हैं। उनकी बैटिंग की वजह से ही टीम अच्छी स्थिति में पहुंच पाई है।

भारतीय महिला-ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार दिनों का एक अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला खेल रही है। इसमें भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कुल 305 रन बनाए थे। अब दूसरी पारी में भारत के लिए राघवी विष्ट, शेफाली वर्मा और तेजल हसब्निस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खत्म होने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के बढ़त के 6 रन निकाल दें, तो भारत का कुल स्कोर 254 रन हो गया है।

राघवी विष्ट ने खेली दमदार पारी

भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और नंदिनी कश्यप की ओपनिंग जोड़ी ने 42 रनों की साझेदारी करके सधी हुई शुरुआत दी। नंदिनी तो 12 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन शेफाली क्रीज के एक छोर पर टिकी रहीं और उन्होंने 58 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले। धारा गुर्जर ने 20 रन बनाए। तेजल हसब्निस ने 39 रनों का योगदान दिया। राघवी विष्ट ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं, लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाईं। उन्होंने 119 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। 

तनुश्री सरकार ने 25 रन बनाए। भारतीय टीम ने अभी तक 8 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जोशिता वीजे 9 रन और तितास साधू 2 रन बनाकर मौजूद हैं। अब इन दोनों प्लेयर्स से भारत को उम्मीदें होंगी कि वह चौथे दिन कुछ रन और स्कोर में जोड़ दें। एक समय भारतीय टीम ने 4 विकेट 140 रनों पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद राघवी विष्ट ने अच्छी बल्लेबाजी से टीम को संकट से निकाल लिया और शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एमी लुईस एडगर ने चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जॉर्जिया प्रेस्टविज ने दो विकेट अपने नाम किए। 

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर मिली थी 6 रनों की बढ़त

इससे पहले साइमा ठाकोर, राधा यादव और मिन्नू मानी की अच्छी गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा बड़ी बढ़त नहीं ले पाई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सियाना जिंजर ने शतक लगाया और 103 रन बनाए। उनके अलावा निकोले फाल्टम ने 54 रन और ताहलिया विल्सन ने 49 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए और उसे पहली पारी के आधार पर 6 रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *