IND vs PAK: भारत के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की Playing 11? कप्तान सलमान इन प्लेयर्स को दे सकते हैं जगह

Spread the love

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, तो दोनों देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। अब रविवार (14 सितंबर) को दोनों टीमों के बीच मैच होगा।

Pakistan Probable Playing 11: टी20 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें ही टूर्नामेंट में अपने-अपने शुरुआती मैच जीत चुकी हैं। भारत ने यूएई को 9 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से धूल चटाई थी। दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में कांटेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं, भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

नंबर-3 पर उतर सकते हैं मोहम्मद हारिस

पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी साहिबजादा फरहान और सैम अयूब को मिल सकती है। इन दोनों प्लेयर्स ने पिछले कुछ समय से दमदार खेल दिखाया है और टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं। तीसरे नंबर पर विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को चांस मिल सकता है। हारिस ने ओमान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 43 गेंदों में कुल 66 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। बेहतरीन खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

ऐसा सकता है मिडिल ऑर्डर

चौथे नंबर पर फखर जमां को चांस मिल सकता है। वह तेजी के साथ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। कप्तान सलमान अली आगा को पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं। हसन नवाज को भी मौका मिल सकता है। हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में दमदार शतक लगाया था और अपनी बैटिंग से प्रभावित करने में सफल रहे हैं।

मोहम्मद नवाज ने किया है दमदार प्रदर्शन

गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई शाहीन अफरीदी करते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में फहीम अशरफ को मौका मिल सकता है। वहीं ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को भी जगह मिल सकती है। नवाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था और पांच विकेट हासिल किए थे। वह अच्छी लय में चल रहे हैं और दुबई की पिच पर वह कमाल कर सकते हैं। स्पिन विभाग में अबरार अहमद और सूफियान मुकीम को मौका मिल सकता है।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस, फखर जमां, सलमान अली आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *