संविधान निर्माता बाबा साहब शोषितों पीड़ितों की आवाज थे -इं.वीरेन्द्र यादव

Spread the love

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर देश के संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लगातार सप्ताह भर के तीसरे दिन स्वाभिमान-स्वमान समारोह के रूप में समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में डा अम्बेडकर के जीवन पर विचार गोष्ठियाँ आयोजित कर उत्साह के साथ मनाया गया।समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर बाबा साहब की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहब ने देश के लाखों शोषितों पीड़ितों ग़रीबों महिलाओं की शिक्षा,रोज़गार एवं बेहतर जीवनशैली,समानता एवं समता हेतु संविधान में क़ानून का अधिकार दिलाया।पिछड़ों दलितों एवं अल्पसंख्यकों के हक़ एवं अधिकारों हेतु देश की आज़ाद भारत के प्रथम क़ानून मंत्री रहते हुए ग़रीबों बेसहारा लोगों के हितों की रक्षा हेतु आजीवन संघर्ष किया।भाजपा सरकार में देश के किसान मज़दूर खुशहाल नहीं अपितु बेबसी का शिकार हैं जबकि बाबा साहब के संविधान की मूल भावना है कि देश का सर्वहारा समाज प्रगति एवं उन्नति करे।बाबा साहब वाहिनी के अध्यक्ष राजीव गौतम ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर के दिये संविधान को प्रभुत्ववादी बीजेपी सरकार बदलना चाहती है परंतु पीडीए की एकजुटता से वोट की चोट से बीजेपी को सत्ता से बाहर कर महापुरुषों का सम्मान एवं पीडीए समाज को न्याय एवं सम्मान दिलाना है।हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने खीरों में बाबा साहब जयंती सप्ताह में स्वाभिमान-स्वमान समारोह में कहा कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा तब हम सबका मान सम्मान स्वाभिमान सुरक्षित रहेगा वर्तमान बीजेपी सरकार सामन्तवाद एवं पाखंड को बढ़ावा दे रही है।स्वाभिमान-स्वमान समारोह को वरिष्ठनेताउमाशंकरचौधरी,आफ़ताब अहमद,शशिकांत शर्मा,मो.अरशद ख़ान,राजेश मौर्या,राकेशयादव,मो.मुशीर,शिवनारायण सोनकर,सत्तेश गौतम,मो.आई.जावेद,अरविंद चौधरी,नरेन्द्र यादव,गोविंद सिंह,रवीन्द्र सिंह,अजय यादव,दीपू शुक्ला,आशुतोष यादव,रामलखन यादव,नौशाद अहमद आदि ने बाबा साहब के द्वारा किए गये जनकल्याणक़ारी कार्यों पर विचार व्यक्त कर उनके पथ पर चलने का संकल्प लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *