लंदन में ब्रिटिश सिख महिला से 2 लोगों ने जबरन किया रेप, नस्लभेदी टिप्पणी में कहा-“तुम इस देश की नहीं हो”

Spread the love

लंदन में एक ब्रिटिश सिख महिला पर नस्लवादी टिप्पणी करते हुए 2 युवकों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इससे सिख समुदायों में चिंता फैल गई है।

लंदन: ब्रिटेन में एक सिख महिला के साथ 2 युवकों द्वारा रेप किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स में हुई, जहां एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ कथित रूप से दोनों युवकों ने यह कहते हुए बलात्कार की घटना को अंजाम दिया कि तुम इस देश की नहीं हो। इसे “नस्लीय रूप से प्रेरित हमला” मानकर जांच की जा रही है।

महिला ने पुलिस को बताई आपबीती

ब्रिटिश सिख महिला ने लंदन पुलिस को अपनी आपबीती बताई है। यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ ओल्डबरी सैंडवेल की टेम रोड पर बलात्कार किया गया। पीड़िता ने अपनी उम्र महज 20 वर्ष बताई है। उसने आरोप लगाया है कि हमले के दौरान उस पर नस्लीय टिप्पणी भी की गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

पुलिस को गोरों पर शक

पुलिस ने इसे एक “आइसोलेटेड इंसिडेंट” यानी अकेली घटना बताया है। पुलिस को दो गोरों (white) पुरुषों पर इस घटना को अंजाम देने का शक है। जिनमें से एक का सिर मुंडा हुआ था, भारी शरीर और उसने काले रंग का स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने हुए थे। दूसरा चांदी की ज़िप वाला ग्रे टॉप पहने हुए था। पुलिस ने इलाके में किसी को भी इन संदिग्धों को देखने पर तुरंत जानकारी देने की अपील की है।

सिख समुदाय की प्रतिक्रिया

महिला के साथ रेप की घटना के बाद सिख फेडरेशन (UK) ने दावा किया कि हमलावरों ने महिला से कहा, (“तुम इस देश की नहीं हो, बाहर निकलो”)…यह कहते हुए उसके साथ रेप किया। इस घटना से समुदाय में गहरी चिंता और गुस्सा है। सिख फेडरेशन के प्रमुख सलाहकार और समुदाय के नेताओं में शामिल जस सिहं ने कहा, “यदि आप वर्तमान सामाजिक माहौल को देखें तो यह और भी चिंताजनक है। यह प्रवासियों को निशाना बनाए जाने की व्यापक प्रवृत्ति का हिस्सा लगता है।”  (PTI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *