IND vs PAK मैच में जमकर हुआ बवाल, अभिषेक ही नहीं भारतीय फैंस ने भी हारिस रऊफ को जमकर लताड़ा

Spread the love

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भिड़े और नतीजा एक बार फिर टीम इंडिया के हक में गया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

IND vs PAK, Asia Cup 2025: क्रिकेट मैच में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हो और कोई विवाद न हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। एशिया कप 2025 में जब दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं, तो सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला था। पाकिस्तान ने भारतीय टीम के हाथ नहीं मिलाने पर ICC और ACC के पास जाकर अपना दुखड़ा रोया था, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।

ग्रुप स्टेज मैच में पैदा हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सुपर-4 मैच में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच जमकर नोंकझोंक देखने को मिली। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। नतीजा ये हुआ कि हारिस रऊफ बौखला गए और भारतीय खिलाड़ियों को उकसाने लगे। हालांकि,  रऊफ को अभिषेक शर्मा ने बल्ले और जुबान दोनों से करारा जवाब दिया। 

अभिषेक शर्मा ने जमकर सुनाई खरी खोटी

दरअसल, हारिस रउफ पावरप्ले में 5वां ओवर फेंकने आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार चौका जड़ा, जिससे बौखलाए रऊफ ने कुछ शब्द कहे। इसी बीच शुभमन गिल उनकी तरफ बढ़े, लेकिन उससे पहले ही नॉन-स्ट्राइक पर खड़े अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाया। इस दौरान नोकझोंक इतनी बढ़ी कि अंपायर को बीच में आना पड़ा और पाकिस्तानी गेंदबाज को दूर ले गए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने गुस्से में हारिस रऊफ को जमकर सुनाई। इसके बाद रही सही कसर स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने पूरी कर दी। 

VIDEO वायरल

भारतीय पारी के दौरान जब रऊफ लॉन्ग-ऑन पर खड़े थे, तो भारतीय फैंस ने उन्हें चिढ़ाते हुए विराट कोहली के 2022 T20 वर्ल्ड कप में उनके खिलाफ मारे गए बैक-टू-बैक छक्कों का जिक्र किया। दर्शकों का ये शोर रऊफ को बहुत बुरी तरह चुभा और वह मैदान पर अजीबो-गरीब हरकत करने लगे। दर्शकों द्वारा हारिस रऊफ को चिढ़ाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया ने लगातार 4 मैच अपने नाम किए हैं। अब टीम का 5वें मैच में बांग्लादेश से 24 सितंबर को सामना होगा। दुबई में यह मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *