ICC ने ताजा रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 15 पायदान की छलांग लगाते हुए सीधे टॉप-10 में एंट्री मारी है।

ICC ODI Rankings: ICC महिला ODI रैंकिंग्स में वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 से पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। हाल ही में पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज के शानदार प्रदर्शन का सीधा असर खिलाड़ियों की रैंकिंग पर पड़ा है। सबसे बड़ा उछाल साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स ने लगाया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो नाबाद शतक जड़ते हुए महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 15 स्थान की छलांग लगाई और अब वह छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके 669 रेटिंग पॉइंट्स हैं। साल 2025 में अब तक ब्रिट्स ने वनडे में 91.85 की औसत से 643 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.14 का रहा है।
पाकिस्तान की सिद्रा अमीन 10 स्थान की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं। अमीन के 636 रेटिंग प्वॉइंट्स उनके करियर की बेस्ट रेटिंग है और वह टॉप-10 से केवल 19 पॉइंट्स दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी भी रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंची हैं। हालांकि टॉप पर भारत की स्मृति मंधाना का दबदबा कायम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 818 रेटिंग प्वॉइंट्स हासिल कर नंबर-1 बल्लेबाज का ताज और मजबूत कर लिया है।
शानदार फॉर्म में स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के आखिरी मैच में शानदार शतक जड़ा था। हालांकि, उनकी यह शतकीय पारी टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम करते हुए वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करने का काम किया।साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट और एलिस पेरी को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। लौरा वोल्वार्ड्ट चौथे स्थान पर जबकि पैरी 5वें स्थान पर खिसक गई हैं। इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
सोफी एक्लेस्टोन नबंर-1 ODI गेंदबाज
ऑलराउंडर रैंकिंग में भी हलचल रही। साउथ अफ्रीका की मरिजाने कैप ने हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा दो स्थान चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में दो-दो विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका की अयाबोंगा खाका भी तीन स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंचीं। भारत की युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ ने भी 23 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 39वां स्थान हासिल किया है। वहीं, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 795 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ वनडे की नंबर-1 गेंदबाज बनी हुई हैं।