अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हाल ही में हादसे का शिकार हो गए और उन्हें गंभीर चोट लगी है। अस्पताल से कपल की तस्वीरें भी वायरल हुई और ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर विक्की जैन को क्या हुआ है।

विक्की जैन और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे दोनों अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कपल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘बिग बॉस’ के घर में दोनों की केमिस्ट्री लोगों के सामने आई और इनकी नोकझोंक को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद दोनों को लाफ्टर शेफ में भी काफी पसंद किया गया। दोनों के बीच का खट्टा-मीठा तालमेल काफी मनोरंजक रहा और इससे सोशल मीडिया पर भी दोनों की फैन फॉलोइंग बढ़ी। दोनों अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, कभी इनकी हाई-फाई पार्टी वायरल होती हैं तो कभी धार्मिक सेलिब्रेशन, लेकिन इस बार कपल अलग वजह से चर्चा में है। दरअसल विक्की जैन हादसे का शिकार हो गए हैं और इसकी वजह से उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं कि उन्हें क्या हुआ है।
विक्की को लगे 45 टांके
टीवी रियलिटी पर्सनैलिटी और बिजनेसमैन विक्की जैन और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनके दाहिने हाथ में गहरा जख्म हुआ, जिसमें 45 टांके आए और रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी करनी पड़ी। फिलहाल विक्की घर पर हैं और धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। हादसे के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए विक्की बताते हैं, ‘यह एक सामान्य दिन था। मैं दोपहर को बस छाछ का गिलास उठा रहा था कि वह फिसल गया। मैंने उसे कसकर पकड़ लिया और गिलास मेरे हाथ में ही टूट गया। मेरी हथेली और बीच की उंगली बुरी तरह कट गईं। ये मेरे जीवन की सबसे भयानक दुर्घटना थी।’
अंकिता ने रखा पूरा ख्याल
अंकिता उस समय टेबल के दूसरी तरफ बैठी थीं, हादसे से बुरी तरह घबरा गईं। विक्की कहते हैं, ‘इतना खून बह गया था कि मेरे कपड़े, वॉशरूम, सब खून से भर गया था। रास्ते में मैंने बाएं हाथ से ChatGPT पर हल खोजने की कोशिश की, लेकिन अंकिता सिर्फ रोती रही और कहती रही इससे क्या होगा?’ डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि उनकी बीच वाली उंगली में टेंडन को गहरी क्षति पहुंची थी। इसके लिए दो घंटे की सर्जरी करनी पड़ी और विक्की को रात भर निगरानी में रखा गया। अब उनके हाथ में चार हफ्तों तक प्लास्टर रहेगा और उसके बाद महीनों तक फिजियोथेरेपी की जरूरत पड़ेगी।
पत्नी ने विक्की को दी हिम्मत
इस मुश्किल घड़ी में विक्की अपनी पत्नी अंकिता के समर्थन को नहीं भूलते। विक्की भावुक होकर बताते हैं, ‘मेरी मां उस वक्त बिलासपुर में थीं और अंकिता ने ही अस्पताल से लेकर घर तक सब संभाला। मैं उसे रोते हुए देखता था, लेकिन जब उसने कहा कि विक्की तुम जल्दी ठीक हो जाओगे तो मुझे अंदर से ताकत मिली।’ अंकिता ने इस हादसे को बुरी नजर का असर मानते हुए एक मंदिर से दूसरे मंदिर तक प्रार्थना की। विक्की कहते हैं, ‘वो मेरी ताकत है और मैं उसके बिना ये सब नहीं झेल पाता।