साहू समाज का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ

Spread the love

रायबरेली भारतीय तैलीक साहू राठौर महासभा रायबरेली द्वारा विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकर के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु जी’ एव विशिष्ट अतिथि रमाशंकर साहू, सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, महाराजगंज चेयरपर्सन अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू , सरला साहू अध्यक्ष महाराजगंज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर एवं गायत्री मंत्र उच्चारित शंखध्वनि के साथ शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश राठौर ने होली मिलन के अवसर पर लोगों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी तथा आपस में मिलजुल कर तथा आपसी प्रेम, सौहार्द बनाए रखने के लिए बताया तथा समाज में व्याप्त ईर्ष्या को खत्म करके एक दूसरे को सहयोग देने के लिए कहा। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू ने राजनीति में भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि जब तक समाज के लोग इस पर ध्यान नहीं देंगे तब तक हम सभी लोग आगे नहीं बढ़ पाएंगे। प्रभात साहू ने समाज के बच्चों को पढ़ने एवं अच्छे संस्कार देने के लिए लोगों से अपील की और कहा कि समाज को आगे बढ़ाना है तो बगैर शिक्षा और संस्कार के नहीं हो सकता है। अध्यक्ष महाराजगंज सरला साहू ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुऎ कहा की बगैर महिलाओं के शिक्षित हुए हम अच्छे समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं। अर्चना साहू ने महिलाओं की राजनीति में भागीदारी की बात कही। समाज के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा होली की बधाइयां तथा शुभकामनाएं दी, और समाज को एकत्रित रखने के लिए संदेश दिया। जिला महामंत्री हरिशंकर साहू ने आपसी भाईचारा प्रेम पर प्रकाश डाला । प्रतापगढ़ से आए वरिष्ठ समाज सेवी मुन्नालाल साहू ने एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ लड़ने की बात कही। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा कलाकारों द्वारा होली नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में रमेश साहू, सुशील साहू, सतीश साहू , बालिकुमार साहू , बी0 डी0 साहू, हरिशंकर साहू, सुरेश साहू , रोहित साहू, ओमप्रकाश साहू , सुरेश गुप्ता, वीरेंद्र साहू, गिरीश साहू , सत्यवती साहू आदि हजारों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *