जनपद की ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा वृहद स्वच्छता अभियान

Spread the love

रायबरेली जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया है कि शासन व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त 980 ग्राम पंचायतों में 01 अप्रैल, 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रोस्टर लगाकर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से झाड़ी कटाई, नाली सफाई, एंटी लार्वा एवं दवा का छिड़काव फॉगिंग आदि का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें राज्य स्तर पर जनपद की प्रगति प्रतिशत सराहनीय है।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल 2025 को जिला सलाहकार प्रेरित कटियार द्वारा विकासखंड-अमावां की ग्राम पंचायत मंचितपुर, अमावां, आदमपुर, बीबीपुर तालुके हसना तथा विकास खंड-सतांव की ग्राम पंचायत जैतीपुर एवं अटौरा खुर्द का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें रोस्टर के अनुसार लगाये गये सफाई कर्मियों में से विकास खण्ड अमावां की ग्राम पंचायत मंचितपुर में देशराज, ग्राम पंचायत आदमपुर में सुनीता तथा विकास खण्ड सतांव की ग्राम पंचायत जैतीपुर में राजवती एवं ग्राम पंचायत अटौराखुर्द में लक्ष्मीदेवी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गयी। जिस पर सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों के उक्त तिथि का वेतन बाधित करते हुए बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण चाहा गया है जिला पंचायत राज अधिकारी ने यह भी बताया कि साफ-सफाई हेतु रोस्टर के अनुसार लगाए गए कर्मचारियों के क्रॉस वेरिफिकेशन हेतु अन्य विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पं०) को नामित किया गया है, जिनके द्वारा प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण करते हुए कराये गये कार्यों एवं नामित कर्मचारियों की उपस्थिति का अनुश्रवण किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर टीम भावना के साथ ग्राम पंचायत में झाड़ी कटाई, नाली सफाई, एंटी लार्वा एवं दवा का छिड़काव फॉगिंग आदि का कार्य किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *