सरकार ने Samsung, OnePlus, Xiaomi, Redmi, Oppo, Realme जैसे ब्रांड्स के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। Andorid ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ये यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं।

सरकार ने करोड़ों Android यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। केंद्र सरकार की इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। एंड्रॉइड के सॉफ्टवेयर में कुछ खामी पाई गई है, जिसकी वजह से हैकर्स के हाथ आपका डेटा लग सकता है। CERT-In ने यूजर्स को अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को तुरंत लेटेस्ट अपडेट और सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट करने के लिए कहा है।
सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ऑपरेटिंग सिस्टम के यूनीक CVE आइडेंटिफायर में बड़ी मात्रा में खामी पाई गई है। इस खामी की वजह से यूजर्स का डेटा साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है और बड़े साइबर अटैक को अंजाम दिया जा सकता है। हालांकि, गूगल ने इस दिक्कत को ठीक करके सिक्योरिटी पैच भी जारी कर दिया है।
करोड़ों Android यूजर्स पर खतरा
एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में पाई गई खामियों की बात करें तो इसके फ्रेमवर्क, रनटाइम , सिस्टम, वाइडवाइन डीआरएम, प्रोजेक्ट मेनलाइन कंपोनेंट्स, कर्नेल, एआरएम कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजी, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट्स में ये दिक्कत देखी गई है। Android 13, Android 14, Android 15 और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसकी वजह से प्रभावित होंगे।
इस समय मिलने वाले फोन इन्हीं ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। ऐसे में इसकी वजह से बड़ी संख्यां में यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं। एंड्रॉइड बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Samsung OneUI, OnePlus OxygenOS, Xiaomi HyperOS, Oppo ColorOS, Realme UI इसकी वजह से प्रभावित होंगे। ऐसे में यूजर्स को तुरंत अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर लेटेस्ट अपडेट को चेक करके डाउनलोड करना चाहिए।
कैसे करें सॉफ्टवेयर अपडेट?
– सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
– इसके बाद About Device वाले सेक्शन में जाएं।
– यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट करने का विकल्प मिलेगा।
– जैसे ही आप सॉफ्टवेयर अपडेट वाले ऑप्शन पर टैप करें नया अपडेट चेक किया जाएगा।
– अपडेट उपलब्ध होने पर उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।