Ekadashi 2026 List: नए साल में कब-कब पड़ेगी एकादशी, देखें जनवरी से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट

Spread the love

Ekadashi 2026 List: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत की बड़ी महिमा बताई गई है। कहते हैं जो भक्त इस व्रत को रखता है उसे उसके समस्त पापों से छुटकारा मिल जाता है। तो चलिए जानते हैं 2026 में एकादशी व्रत कब-कब पड़ रहे हैं।

Ekadashi 2026 List: एकादशी को ग्यारस के नाम से भी जाना जाता है। ये व्रत हर महीने की ग्यारहवीं तिथि को पड़ता है। इस तरह से एक महीने में दो एकादशी तिथि होती हैं और पूरे साल में 24 या 25। इस दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं और भगवान विष्णु की विधि विधान पूजा करते हैं। पद्म पुराण के अनुसार स्वयं महादेव ने नारद जी से कहा था कि एकादशी महान पुण्य देने वाली होती है। कहते हैं जो मनुष्य एकादशी का व्रत रखता है उसे भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है। चलिए आपको बताते हैं इस साल कौन-कौन सी एकादशी पड़ रही हैं।

एकादशी 2026 लिस्ट (Ekadashi 2026 List)

तारीखएकादशी
14 जनवरी 2026, बुधवारषटतिला एकादशी
29 जनवरी 2026, गुरुवारजया एकादशी
13 फरवरी 2026, शुक्रवारविजया एकादशी
27 फरवरी 2026, शुक्रवारआमलकी एकादशी
15 मार्च 2026, रविवारपापमोचिनी एकादशी
29 मार्च 2026, रविवारकामदा एकादशी
13 अप्रैल 2026, सोमवार वरुथिनी एकादशी
27 अप्रैल 2026, सोमवार मोहिनी एकादशी
13 मई 2026, बुधवारअपरा एकादशी
27 मई 2026, बुधवारपद्मिनी एकादशी
11 जून 2026, गुरुवार परम एकादशी
25 जून 2026, गुरुवार निर्जला एकादशी
10 जुलाई 2026, शुक्रवार योगिनी एकादशी
25 जुलाई 2026, शनिवार देवशयनी एकादशी
09 अगस्त 2026, रविवारकामिका एकादशी
23 अगस्त 2026, रविवार श्रावण पुत्रदा एकादशी
07 सितंबर 2026, सोमवारअजा एकादशी
22 सितंबर 2026, मंगलवारपरिवर्तिनी एकादशी
06 अक्टूबर 2026, मंगलवारइन्दिरा एकादशी
22 अक्टूबर 2026, गुरुवारपापांकुशा एकादशी
05 नवंबर 2026, गुरुवाररमा एकादशी
20 नवंबर 2026, शुक्रवारदेवुत्थान एकादशी
04 दिसंबर 2026, शुक्रवारउत्पन्ना एकादशी
20 दिसंबर 2026, रविवारमोक्षदा एकादशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *