
रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल त्रिपुला में पृथ्वी दिवस पर, पर्यावरण संरक्षण के द्वारा हमारे कल को बेहतर बनाने के लिए आज को हरा भरा रखना जरूरी है,इसके लिए पेड़ों की कटान रोककर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना ,पानी की बचत करना और वातावरण को शुद्ध रखना, जैसे संकल्पों को दोहराती हुई एक लघु नाटिका विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी, जिसमें सान्वी, नंदिनी, जान्वी, मन्नत और कुशाग्र ने पृथ्वी माँ एवं पेड़ों की भूमिका में प्रतिभाग किया और छात्रा विधी ने अपने भाषण में प्राकृतिक क्षरण से उत्पन्न पर्यावरणीय असंतुलन एवं प्रदूषण की स्थित प्रदर्शित कर वर्तमान समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने बताया कि पृथ्वी हमारे जीवन का आधार है और वह हमारे लिए माता तुल्य है, पृथ्वी के बिना मानव जीवन की परिकल्पना संभव नहीं है, उसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम “हमारी शक्ति,हमारा गृह” है जिसका उद्देश्य क्षय होने वाले ऊर्जा स्रोतों को भविष्य में दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाने के प्रति जागरूक करना हैइस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य फैज़ान खान, संयोजिका संचिता त्रिवेदी, शिवकरन पाल, रामदेव, पिंकी जायसवाल एवं गिरीश श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।