कल यानी 18 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ((DUSU) का चुनाव होगा। इसके लिए वोटिंग किस टाइम शुरू होगी, आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब समेत कुछ जरूरी गाइडलाइंस को जानते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) का चुनाव कल (गुरुवार) यानी 18 सितंबर को होना है। ऐसे में इसके लिए किस टाइम वोटिंग शुरू होगी? ये सवाल मन में आना लाजमी है। तो बता दें कि दिन की कक्षाओं के लिए मतदान सुबह 8:30 बजे शुरू होगा, जबकि शाम की कक्षाओं के लिए मतदान दोपहर 3 बजे शुरू होगा। DUSU चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और वाम समर्थित SFI-AISA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
प्रमुख उम्मीदवार
डूसू के अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख उम्मीदवार हैं- एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी, लेफ्ट गठबंधन (एसएफआई और आइसा) की अंजलि और एबीवीपी की आर्य मान।
DUSU चुनाव 2025: दिशानिर्देश
- छात्रों को वोट डालने के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। दिन की कक्षाओं के लिए मतदान का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक है, जबकि शाम की कक्षाओं के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक है। DUSU के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि उपरोक्त समय के दौरान मतदान के लिए आने वाले सभी छात्रों को वोट डालने की अनुमति दी जानी चाहिए।
- उम्मीदवार या उनके समर्थक किसी भी घोर अनुशासनहीनता के कृत्य में शामिल नहीं होंगे। DUSU के दिशानिर्देशों के अनुसार, किसी भी कॉलेज/संस्थान/विभाग के किसी भी शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ के सदस्य और दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी छात्र के विरुद्ध शारीरिक हमला या शारीरिक बल प्रयोग की धमकी नहीं दी जाएगी।
- कॉलेजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी ईवीएम ठीक से सीलबंद हों और मतगणना केंद्र पर भेजे जाने से पहले प्रत्येक ईवीएम पर संस्थान का नाम लिखा हो।
- कॉलेजों/संस्थानों/विभागों से मतगणना केंद्र तक ईवीएम परिवहन के लिए पुलिस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
डूसू चुनाव परिणाम 2025 शुक्रवार, 19 सितंबर को घोषित किया जाएंगे। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।