Easy Tips For Fan Cleaning: घर के पंखे सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। पंखों पर धूल और चिकनाई जमा हो जाती है। जिसे साफ करना आसान नहीं है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जिससे मिनटों में गंदा चिकटा पंखा भी साफ हो जाएगा।

घर में लगे पंखों को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। पंखे पर जमा धूल के कण हवा में उड़ने लगते हैं। जिससे न सिर्फ गंदगी होती है बल्कि सांस की भी समस्या हो सकती है। कई बार पंखे पर चिकनाई भी जमा हो जाती है। जिससे पंखे एकदम चीकट हो जाते हैं। इन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। खासतौर से किचन के पास वाले पंखे सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। खाना बनाते वक्त ऑयल इन पंखों पर उड़कर चिपक जाता है और धूल के कारण ये और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान हैक्स से आप पंखे आसानी से क्लीन कर सकते हैं। पंखे साफ करने की इस ट्रिक से मिनटों में क्लीन हो जाएंगे धूल वाले फैन।
पंखे साफ करने का आसान तरीका
तकिया के कवर से साफ करें पंखा- घर के गंदे पंखों को साफ करने के लिए पुराने तकिया कवर का इस्तेमाल करें। कवर को तकिया की तरह ही पंखे के ब्लेड को पहना दें। अब कवर को बाहर की ओर खिसकाएं इससे पंखे पर जमा अनचाही धूल और मलबा आसानी से हट जाएगा। अगर धूल बची है तो एक बार फिर से ऐसे ही करें। फैन की पंखुडियों को थोड़ा रगड़कर क्लीन कर लें। पंखा एकदम साफ हो जाएगा और बेड या फर्श भी गंदा नहीं होगा।
डस्ट क्लीनर से धूल साफ करें- सबसे पहले आप पंखे पर लगी धूल को डस्ट क्लीनर से साफ कर लें। आप किसी कपड़े वाले या फिर मार्केट में मिलने वाले डस्ट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पंखे पर लगी धूल-मिट्टी साफ हो जाएगी और गंदगी काफी हद तक छूट जाएगी। डस्टर से पंखे के ऊपर वाले हिस्से और पंखुड़ियों पर अच्छी तरह के क्लीन कर लें।
बेकिंग सोडा और नींबू के घोल से करें पंखे की सफाई- अब सीलिंग फैन को क्लीन करने के लिए एक लिक्विड तैयार कर लें। एक बाउल में थोड़ा लिक्विड सोप या सर्फ डालें और इसमें नींबू का रस और थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल में कपड़ा गीला करें और सारी पंखुड़ियों को स्क्रबर से रगड़ते हुए साफ कर लें। इससे पंखे पर लगा तेल, चिपचिपाहट और गंदगी साफ हो जाएगी।
गीले कपड़े से क्लीन करें- अब पंखे को किसी साफ लेकिन गीली कपड़े से रगड़ते हुए साफ कर लें। इस तरह पंखे पर लगा लिक्विड घोल और गंदगी साफ हो जाएगी। आप चाहें तो कपड़े को एक-दो बार धो लें और फिर इस्तेमाल करें।
सूखे कपड़े से दें फाइनल टच- अब फैन को एक साफ सूखे कपड़े से अच्छी तरह से क्लीन कर लें। आप ऊपर की साइड से भी पंखुड़ियों को क्लीन कर दें। इससे आपके फैन एकदम नए जैसे साफ चमकने लगेंगे। अगर फिर से पंखा गंदा होने लगे तो बीच-बीच में फंखे को डस्टर से क्लीन करते रहें।