डॉ.लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक -इं.वीरेन्द्र यादव

Spread the love

समाजवादी चिंतक विचारक डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में जिलाध्यक्ष इं.वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं.वीरेंद्र यादव ने कहा कि डॉ.लोहिया ने आजीवन समतामूलक समाज की स्थापना,पिछड़ों,दलितों को उनकी आबादी की अनुपात में हक़ व हिस्सेदारी देने वकालत किया उन्होंने हमेशा सरकार के ख़िलाफ़ शोषितों वंचितों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।डॉ.लोहिया की नीतियों एवं सिद्धांतों को समाजवाद के नायक पूर्व रक्षा मंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव ने गाँव-गाँव डॉ.लोहिया के नाम से सरकारी योजनाएँ सृजित कर विकास कार्य कराया उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉ.लोहिया के नाम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करवायीविचार गोष्ठी में विधायक हरचन्दपुर राहुल लोधी कहा की डॉ.लोहिया ने कहा था “जिंदा क़ौमे पाँच साल इंतज़ार नहीं करती” उन्होंने ये भी कहा “सोशलिस्टों ने बाँधी गाँठ सौं में पाँवें पिछड़े साठ” डॉ.लोहिया के उस नारे को बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा देकर देश के पिछड़ों,दलितों एवं अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों के प्रति एकजुटता का आह्वाहन किया उन्ही के निर्देशों के क्रम में जनपद में पीडीए आंदोलन का रूप ले चुका है।जयंती कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता डी०पी० पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में दुनिया भर के देश विज्ञान को बढ़ते हुए अंतरिक्ष की बात कर रहे हैं वहीं बीजेपी सरकार समाज में नफ़रत फैलाने के लिए कब्रें खोदवा रही है।कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता ओ.पी यादव,आर.पी यादव,शशिकांत शर्मा,मुनेश्वर पासी,शिवमूर्ति सिंह राना,संदीप शुक्ला,धर्मेंद्र धाकड़,शुभम लोहिया,अजय यादव,अरुण प्रताप,पुत्तन सिंह यादव,योगेश्वर पटेल,बृजेंद्र चौधरी,राकेश यादव,जगदेव यादव,राम नेवाज यादव,जेपी गुरु,बुधेन्द्र सिंह,प्रदीप तिवारी,राजेश मौर्या,राजेंद्र यादव,आलोक यादव,आशुतोष यादव,अजय प्रताप,सुरजीत सिंह,विकास विश्वकर्मा,सुरेश पासी,अरविंद संजय,अनूप यादव,राम सुमेर,मो.सरफराज,रामखेलावन प्रजापति,दिनेश केसरूवा आदि लोगों ने डॉ.लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त किये।विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से राम किशोर पुजारी,पिंटू यादव,अरविंद कुमार चौधरी,फ़िरोज़ अहमद,देवतादीन पासवान,अनिल यादव,विमलेश आचार्य,दीपू शुक्ला,भानु पटेल,चन्द्रप्रकाश वर्मा,राम चंदर यादव,राजेंद्र बहादुर,आदित्य सिंह यादव,रोहित प्रजापति,सत्यप्रकाश कश्यप,सर्वजीत,नवरंग कुमार,राम प्रसाद यादव आदि अनेकों लोगों ने डॉ.लोहिया की जयंती पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *